हिसार

कोरोना महामारी के साथ-साथ हर सामाजिक व धार्मिक कार्यों में अपना योगदान दे रहा गोयल परिवार : बजरंग गर्ग

गोयल परिवार की ओर से अब तक की जा चुकी 3 लाख 60 हजार व्यक्तियों को फ्री दवाई वितरित

हिसार,
गो सेवा हेल्पलाइन समिति के संयोजक सीताराम सिंगल के नेतृत्व में होम्योपैथिक मुफ्त दवाई वितरण कैंप का आयोजन सेक्टर 14 के मुख्य पार्क में किया गया जिसमें लाला लखीराम गोयल परिवार आदमपुर की ओर सेे निशुल्क दवाई बांटी गई। इसमें भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया।
व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने मुख्य रूप से भाग लेते हुए उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि लाला लखीराम गोयल परिवार ने हमेशा ही सामाजिक व धार्मिक कार्यों में अपना पूरा योगदान दिया है। गोयल परिवार ने कोरोना महामारी में प्रवासी मजदूर, जरूरतमंद व सरकारी कर्मचारियों की रात-दिन सेवा करके भोजन वितरण, फल आदि खाने की सामग्री वितरण करने का कार्य किया और लगभग दो महीने से हिसार जिले में फ्री दवाई वितरण कैंप लगाकर दवाई वितरण कर रहे हैं। लगभग 3 लाख 60 हजार व्यक्तियों को अब तक दवाई वितरण की जा चुकी है जो बहुत सराहनीय कार्य है। कार्यक्रम संयोजक सीताराम सिंगल ने कहा कि गोयल परिवार जहां-जहां मेडिकल कैंप लगाए जाएंगे वहां वे खुद और उनके साथी वहां पर टीम सहित हर प्रकार का सहयोग करेंगे ताकि हर जरूरतमंद तक दवाई पहुंच सके।
पेट्रोल पंप एसोसिएशन के पूर्व जिला प्रधान आनंद गोयल ने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य हर व्यक्ति स्वस्थ रहे उसके लिए हम फ्री दवाइयां जगह-जगह वितरण कर रहे हैं। इस अवसर पर नगर पार्षद श्रीमती कविता केडिया, नगर पार्षद टीनू जैन, सेक्टर 14 वेलफेयर एसोसिएशन प्रधान अनिल जिंदल, गोयल परिवार से आनंद गोयल, विनोद गोयल, अजय गोयल व पर्यावरण समिति प्रधान श्रीमती सुनीता रानी आदि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर गौ सेवा हेल्पलाइन के संयोजक सीताराम सिंगल, अजय जिंदल, प्रवीण केडिया, गंगाधर बंसल, आनंद गोयल, अजय गोयल, विनोद गोयल, निरंजन गोयल, ओम प्रकाश गोयल, सुरेश मैहर, अनिल जैन, विनोद लोहिया, सुरेश मयड आदि भारी संख्या में नागरिक मौजूद थे।

Related posts

डीसी ने किया सेंट्रल जेल-1 का निरीक्षण, दिए निर्देश

Jeewan Aadhar Editor Desk

अखिल भारतीय सेवा संघ की कार्यशाला का समापन

विभाग व कर्मचारी हित में सयुक्त मोर्चा बनाकर संघर्ष करने को आगे आएं कर्मचारी संगठन : दलबीर किरमारा

Jeewan Aadhar Editor Desk