निगम अधिकारियों की डीटीपी की कार्रवाही ने खोली पोल, अपनी ही जमीन से अवैध कब्जे हटवाने में देरी किस बात की
हिसार,
नगर निगम क्षेत्र से अतिक्रमण व अवैध कब्जे हटवाने की मांग पर निगम कार्यालय के समक्ष धरने पर बैठे सांझा मोर्चा के अध्यक्ष अनिल महला ने कहा है कि जिला नगर योजनाकार विभाग की कार्रवाही ने नगर निगम अधिकारियों की पोल खोल दी है। डीटीपी की कार्रवाही ने दिखा दिया है कि अपनी ही जमीन से अवैध कब्जे हटवाने में देरी किस बात की।
धरने पर बैठे अनिल महला ने कहा कि जिन मांगों को लेकर वे पिछले 15 दिनों से निगम कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे हैं, वे मांगे केवल दो दिन में ही पूरी हो जानी थी लेकिन पता नहीं क्यों निगम अधिकारी अवैध कब्जे व अतिक्रमण हटवाने के मामले में लाचार नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि खुद को ईमानदार बतानेे वाले निगम अधिकारी जरा इस बात को स्पष्ट करें कि आखिर वे इतने बेबस क्यों है और उन पर क्या राजनीतिक दबाव है। निगम की जमीन से अवैध कब्जे व अतिक्रमण हटवाने की उनकी मांग गलत नहीं है और शहर के नागरिक उनकी मुहिम का समर्थन कर रहे हैं लेकिन निगम अधिकारी उनकी मांगों पर चुप्पी साधे बैठे हैं।
अनिल महला के समर्थन में शुक्रवार को आशु डाबी, भानु शर्मा, गगनदीप, ऋषिकेस, सुनील कक्कड़, अमित राजोरिया, मुकेश, राजू व सत्यवान धरने पर आकर उनकी मांगों को सही ठहराया।