हिसार,
समाचार पत्र अमर उजाला के अनुसार एनआरसीई और अग्रोहा लैब से शुक्रवार को आई रिपोर्ट में आदमपुर खंड के लैब व मेडिकल संचालक, तिलक बाजार के एक परिवार के चार और मारपीट करने का आरोपी युवक सहित 62 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं। इसी के साथ महाराष्ट्र से लौटी सेक्टर-14 निवासी तीन महिलाएं व हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी वासी संक्रमित नौकरानी के संपर्क में आने से नौ वर्षीय बच्चा भी संक्रमित मिला है। सभी संक्रमित मरीजों में आठ युवतियां और एक बुजुर्ग महिला सहित 5, 8, 9 व 10 वर्षीय छह बच्चे और 15 युवा शामिल हैं। इनमें ज्यादातर मरीज कांटेक्ट टू कांटेक्ट संक्रमित मिले हैं।
वहीं दैनिक भास्कर ने शुक्रवार को मिले कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 46 बताई गई है। लेकिन अमर उजाला और दैनिक भास्कर में टोटल आंकड़ा एक समान यानि 422 ही है। हरिभूमि ने पॉजिटिव मरीजों की संख्या 38 बताई है। हरिभूमि के अनुसार हिसार जिले 396 मरीज पॉजिटिव मिले हैं। इस प्रकार देखा जाए तो तीन प्रमुख अखबारों के आंकड़े अलग—अलग है।
अब विभाग इन सब संक्रमित मरीजों की हिस्ट्री और जानकारी जुटाने में लगा है। यह जिला वासियों के लिए चिंता का विषय है कि एक दिन में इतने केस सामने आए हैं, जबकि इससे पहले एक दिन में 29 कोरोना पॉजिटिव केस मिले थे। अब जिले में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 360 से बढ़कर 422 तक जा पहुंचा है।
संक्रमित मरीजों की हिस्ट्री
सैनियान मोहल्ला की 10 वर्षीय बच्ची की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
देव वाटिका निवासी 23 वर्षीय युवक संक्रमित मरीज के कांटेक्ट से संक्रमित मिला है।
रामपुरा मोहल्ला निवासी 24 वर्षीय युवक संक्रमित मरीज के संपर्क में आने के बाद संक्रमित मिला है।
तिलक बाजार एरिया निवासी एक ही परिवार के बुजुर्ग दंपती और 32 वर्षीय युवक व 23 वर्षीय युवती शुक्रवार शाम को आई रिपोर्ट में कांटेक्ट टू कांटेक्ट संक्रमित मिले हैं। इससे पहले एक युवक व व्यक्ति संक्रमित मिल चुके हैं।
– हांसी के जगदंबा चौक नजदीकी मुल्तानी चौक की रहने वाली 25 वर्षीय युवती वीरवार देर रात आई रिपोर्ट में संक्रमित मिली है।
– बरवाला शहर के वार्ड नंबर एक निवासी 18 वर्षीय युवक की रिपोर्ट शुक्रवार को पॉजिटिव आई है। विभाग के अनुसार संक्रमित युवक कुछ दिन पहले ही यूक्रेन से लौटा है और वहां पर डॉक्टरी की पढ़ाई करता है।
– उकलाना मंडी निवासी 38 वर्षीय महिला और उसका 10 वर्षीय बच्चा संक्रमित के कांटेक्ट से संक्रमित मिले हैं।
– शहर के शांति नगर एरिया की एक 55 वर्षीय महिला संक्रमित मरीज के संपर्क में आने के बाद पॉजिटिव मिली है।
– सेक्टर 14 निवासी 55 वर्षीय महिला और दो युवतियां कुछ दिन पहले महाराष्ट्र से लौटी थीं शुक्रवार शाम को आई रिपोर्ट में तीनों संक्रमित मिली हैं।
– हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी संक्रमित नौकरानी के कांटेक्ट से 5 व 9 वर्षीय बच्चा भी संक्रमित मिला है।
– शहर के तेलियानी पुल निवासी 30 वर्षीय युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। विभाग द्वारा संक्रमित के बारे में हिस्ट्री जुटाई जा रही है।
– शहर के खजांची बाजार निवासी 47 वर्षीय महिला और एक युवक सहित पांच वर्षीय बच्चा शुक्रवार को संक्रमित मिले हैं।
– उत्तम नगर निवासी 47 वर्षीय युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।
– जिंदल कॉलोनी निवासी 55 वर्षीय व्यक्ति संक्रमित के कांटेक्ट से पॉजिटिव मिला है।
– 12 क्वार्टर निवासी 49 वर्षीय व्यक्ति शुक्रवार शाम को कोरोना पॉजिटिव मिला है।
– हसनगढ़ गांव निवासी 49 वर्षीय व्यक्ति संक्रमित मरीज के कांटेक्ट से कोरोना पॉजिटिव मिला है।
– प्रोफेसर कॉलोनी निवासी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क से उसकी 42 वर्षीय पत्नी और आठ वर्षीय बच्चा संक्रमित मिला है।
– हांसी के प्रेम नगर का 26 वर्षीय व्यक्ति शुक्रवार शाम को रिपोर्ट में संक्रमित मिला है।
– मीरपुर गांव का एक 31 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव आया है।
– डाबड़ा चौक निवासी 20 वर्षीय युवक और मुल्तानी चौक निवासी नौ वर्षीय बच्चा शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
– हांसी जगदीश कॉलोनी निवासी 25 वर्षीय युवती कुछ दिन पहले ही हिसार शादी समारोह में शामिल हुई थी, जिसकी रिपोर्ट वीरवार देर शाम कोरोना पॉजिटिव आई है।
-मुल्तानी चौक निवासी 27 वर्षीय युवक संक्रमित के कांटेक्ट से पॉजिटिव मिला है।
– हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी 19 वर्षीय युवक संक्रमित नौकरानी के संपर्क में आने से शुक्रवार रात को आई रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव मिला है।
– सत्य नगर निवासी 19 वर्षीय युवक और अग्रोहा खंड के 28 वर्षीय युवक की रिपोर्ट शुक्रवार रात को कोरोना पॉजिटिव आई है।
– सेक्टर 13 निवासी 26 वर्षीय युवती और तेलियानी पुल निवासी 43 वर्षीय व्यक्ति कांटेक्ट से संक्रमित मिले हैं।
– डोगरान मोहल्ला का 65 वर्षीय बुजुर्ग और 89 वर्षीय महिला संक्रमित युवक के कांटेक्ट से संक्रमित मिले हैं।
– एक रेस्टोरेंट का संचालक 23 वर्षीय युवक कांटेक्ट में आने से संक्रमित मिला है।
– डोगरान मोहल्ले की 32 वर्षीय, 37 वर्षीय व 26 वर्षीय महिलाएं कांटेक्ट से संक्रमित मिली हैं।
– ढाणी श्याम लाल निवासी 27 वर्षीय युवक और जवाहर नगर निवासी 24 वर्षीय युवक शुक्रवार रात को आई रिपोर्ट में संक्रमित मिले हैं।
– प्रताप नगर निवासी 54 वर्षीय व्यक्ति संक्रमित के कांटेक्ट से पॉजिटिव मिला है, जो एक ज्वेलर्स संचालक है।
– गांधी चौक के नीमवाला मोहल्ला निवासी संक्रमित युवक के कांटेक्ट से उसके परिवार की दो महिलाएं और एक युवक सहित पांच वर्षीय बच्चा शुक्रवार रात को आई रिपोर्ट में संक्रमित मिले हैं।
– सैनियान मोहल्ले का 30 वर्षीय युवक और 31 वर्षीय महिला संक्रमित मरीज के कांटेक्ट से पॉजिटिव मिले हैं।
—आदमपुर में 7 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले।