हिसार

भूना शुगर मिल और दुडाराम में जोड़ा कनेक्शन,महापंचायत में किसान बरसे विधायक दुडाराम पर..

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
बड़ी संख्या में किसान नई सब्जी मंडी में किसान संघर्ष समिति के बैनर तले एकत्रित हुए और भूना शुगर मिल शुरू करने की मांग को लेकर एक महापंचायत का आयोजित की। किसान फतेहाबाद की नई सब्जी मंडी में किसान एकत्र हुए और भूना शुगर मिल को दोबारा शुरू करने की मांग को लेकर जिला प्रशासन को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा। किसानों की महापंचायत की अगुवाई किसान नेता चांदीराम ने की।

मीडिया से बातचीत के दौरान चांदी राम ने बताया कि भूना शुगर मिल बंद होने के चलते किसानों को काफी घाटा सहना पड़ रहा है। गन्ने की बिजाई करने वाले किसान दूसरे इलाकों में जाकर गन्ना बेचने को मजबूर हैं।

चांदीराम ने फतेहाबाद के विधायक दुडाराम पर भी निशाना साधा, चांदीराम ने कहा कि 2006 में जिस समय भूना शुगर मिल बंद की गई उस समय दुडा राम की विधायक थे। दुडाराम की मिलीभगत से ही भूना शुगर मिल को बेचा गया। दुड़ाराम के द्वारा किसानों के हक की आवाज नहीं उठाई गई।

Related posts

गुजवि कर्मचारियों ने काले बेज लगाकर जताया विरोध

16 दिसंबर को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर में दम्पति ने फंदा लगाकर की आत्महत्या, एक साल पहले हुई थी लव मैरिज

Jeewan Aadhar Editor Desk