हिसार

कोहली में अनेक किसानों की फसलें हुई खराब, मांगा मुआवजा

आदमपुर (अग्रवाल)
गांव कोहली में अनेक किसानों की फसलें खराब हो गई है। किसानों से सरकार से विशेष गिरदावरी की मांग करते हुए मुआवजे की मांग की है। गांव कोहली के किसान प्रताप सिंह, बलवान सिंह, सतपाल सिंह, देवेंद्र, बेगराज, शेर सिंह व बंसी आदि ने बताया कि कम बारिश होने की वजह से किसानों की फसलें बर्बाद हो गई है।

आदमपुर क्षेत्र में लगभग 75 से 80 प्रतिशत नरमा कपास, ग्वार, बाजरा की फसल बिल्कुल बर्बाद हो चुकी है और नरमा कपास की फसल तो लगभग खत्म हो चुकी है क्योंकि बारिश कम होने की वजह से सफेद मक्खी का प्रकोप ज्यादा बढ़ गया। जिसके कारण नरमा-कपास की फसल बिल्कुल काली होकर जल चुकी हैं। इसलिए प्रदेश व केंद्र सरकार बर्बाद होते किसानों की सुध ले और ज्यादा से ज्यादा उचित मुआवजा देने की घोषणा करें। फिलहाल नरमा-कपास पर आज हर किसान का प्रति एकड़ 15,000 से ऊपर खर्चा जेब से लग चुका है।

कम से कम किसानों को 50 से 60 हजार प्रति एकड़ मुआवजा देने की घोषणा करनी चाहिए अन्यथा किसान सभा और अन्य सभी संगठनों के साथ प्रदेशभर में हर वर्ग को साथ लेकर सरकार के खिलाफ है विरोध प्रदर्शन करने पर मजबूर होना पड़ेगा। युवा किसान नेता सुरेश कोहली प्रजापति ने प्रदेश में बर्बाद होती खरीफ की फसल खासकर नरमा-कपास, ग्वार, बाजरा, मूंग व मूंगफली के बारे में विशेष गिरदावरी कर सरकार से जल्द से जल्द मुआवजा देने की मांग की है।

Related posts

पुस्तकालयों का किसी भी संस्थान, समाज व राष्ट्र के उत्थान में अहम योगदान : कुलपति

Jeewan Aadhar Editor Desk

गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा नागोरी गेट हिसार का चुनाव 10 जुलाई को

हे राम! लारा और सचिन जुड़े नशे के कारोबार में, लारा गिरफ्तार—सचिन की तलाश जारी