हिसार

आदमपुर मॉडल टाऊन एसोसिएशन की कार्यकारिणी भंग

आदमपुर (अग्रवाल)
आदमपुर मॉडल टाऊन रेजिडैंस वैल्फेयर एसोसिएशन की बैठक शनिवार को निवर्तमान प्रधान पुरुषोत्तम राणा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में 3 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर एसोसिएशन की कार्यकारिणी भंग की गई और नई कार्यकारिणी गठन के लिए सदस्यों की सहमति से जल्द बैठक बुलाई जाएगी।

बैठक में प्रधान पुरुषोत्तम राणा ने बताया कि 17 साल के कार्यकाल में एसोसिएशन की देखरेख में अनेक कार्य करवाए गए। लगातार 5 बार के कार्यकाल में सरकार द्वारा माडल टाऊन में कम्यूनिटी सैंटर का निर्माण करवाया वहीं सडक़, स्ट्रीट लाइट व नए पोल लगाए गए। एसोसिएशन द्वारा लोगों की सुरक्षा के दृष्टिगत सभी गलियों में लोहे के गेट लगवाए गए। बैठक में सदस्यों ने जल्द नई कार्यकारिणी के गठन की चर्चा की।

इस मौके पर सरंक्षक तरसेम गोयल, श्याम बंसल, निरंजन बंसल, विनोद गोयल, अनूप बंसल, अरविंद, पवन बंसल आदि मौजूद रहे।

Related posts

25 प्रतिशत सरसों खरीद की मिली थी अनुमति, कोटा हुआ पूरा— कृषिमंत्री

सर्वश्रेष्ठ विस्तार विशेषज्ञ बनने के लिए सर्वस्पर्शी होना जरूरी : प्रो. के.पी. सिंह

हुडा अधिकारियों के भ्रष्टाचार पर अदालत का फैसला स्वागत योग्य : श्योराण

Jeewan Aadhar Editor Desk