हिसार

निगम अधिकारियों को नजर नहीं आता प्रभावशाली लोगों का अतिक्रमण : महला

सांझा मोर्चा के अध्यक्ष का निगम कार्यालय के बाहर धरना लगातार जारी

हिसार।
नगर निगम कार्यालय के बाहर सांझा मोर्चा के अध्यक्ष अनिल महला का धरना बुधवार को बरसात में भी जारी रहा। वे गत 22 जून सेे निगम कार्यालय के समक्ष धरने पर बैठे हैं और उनकी मांग है कि निगम क्षेत्र से अवैध कब्जे व अतिक्रमण हटवाया जाए लेकिन निगम अधिकारी इस ओर से संवेदनहीन बने हुए हैं।
धरने पर बैठे अनिल महला ने कहा कि निगम के अधिकारी पूरी तरह से संवेदनहीन हो चुके है। निगम अधिकारियों को छोटे दुकानदार व रेहड़ी वालों का कब्जा तो नजर आता है लेकिन जिन प्रभावशाली लोगों ने निगम की लाखों-करोड़ों की जमीन हथिया रखी है, उस तरफ निगम अधिकारी आंख उठाकर भी नहीं देखते। वास्तव में अधिकारियों के संरक्षण में बहुत से प्रभावशाली लोगों ने शहर में अवैध कब्जे व अतिक्रमण कर रखे हैं, इसलिए अधिकारी चाहकर भी इनको हटवा नहीं पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं कियाा जाएगा, तब तक उनका धरना जारी रहेगा, चाहे इसके लिए उन्हें कोई भी कुर्बानी क्यों न देनी पड़े। उन्होंने कहा कि 22 जून से हर कार्यदिवस को दिये जा रहे उनके धरने के बावजूद नगर निगम आयुक्त व अन्य निगम अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही। जिला प्रशासन द्वारा भी इस तरफ ध्यान नहींं दिया जा रहा, जिससे लगता है कि प्रशासन भी निगम अधिकारियों व कर्मचारियों का बचाव कर रहा है। उन्होंने ऐलान किया कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होगी यानि निगम की जमीन से अतिक्रमण व अवैध कब्जे नहीं हटेंगे, तब तक उनका धरना जारी रहेगा, चाहे इस दौरान बरसात आए या फिर कड़ी धूप हो।

Related posts

जस्टिस फॉर गुड़िया : पुलिस ने आरोपी का मेडिकल करवाकर किया कोर्ट में पेश

Jeewan Aadhar Editor Desk

अग्रवाल महिला विकास मंच ने वनवासी कल्याण आश्रम को दिया सहयोग

जिसको समझा मेहमान,वो निकला शैतान