हिसार

2 साल की अनाथ बच्ची के साथ बेरहमी, वीडियो वायरल

हिसार,
हिसार में मानवता की सारी हद पार करते हुए एक युवक की वीडियो वायरल हुई है। वीडियो में युवक एक 2 साल की दो साल की अनाथ बच्ची को बेरहमी से पीट रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद एक सामाजिक संस्था बच्ची की मदद को आगे आई। संस्था ने बच्ची को व्यक्ति के चंगुल से छुड़वाकर उसे शैशव कुंज भिजवाया। अब संस्था का कहना है कि वह आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस में भी शिकायत देंगे।


मिशन सेवा चिल्ड्रेन की संस्थापक अनीता जैन ने बताया कि ऋषि नगर में एक महिला गौरी अपनी दो साल की बच्ची व पति के साथ किराये के एक मकान में रह रही थी। छह महीने पहले उसका पति उसे छोड़कर चला गया। कुछ दिनों पहले ही महिला की तबीयत खराब हो गई। इस दौरान एक निजी अस्पताल में दाखिल हो गई, लेकिन उसकी तबीयत में सुधार नहीं हुआ और वह वापस घर आ गई। इसके बाद उसकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई।
22 जुलाई को मकान मालिक श्रीभगवान ने अपने एक जानकार सुरेश मलिक को महिला को नागरिक अस्पताल में दाखिल कराने को कहा। साथ ही यह भी कहा कि इस बच्ची को भी यहां से ले जाओ। यहां राजीव नाम का व्यक्ति उसे बुरी तरह पीटता है। इसके बाद महिला को नागरिक अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां से उसे अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। यहां उसके साथ एक महिला को भेजा गया था, जो उसकी बच्ची की देखभाल कर सके। इसी बीच वहां से एक डॉक्टर का फोन आया कि उक्त महिला को यहां से ले जाओ, वह बच्ची को बुरी तरह पीटती है। 26 जुलाई को महिला गौरी की मौत हो गई।

उधर सुरेश मलिक ने उक्त मकान से सीसीटीवी फुटेज हासिल की, जिसमें स्पष्ट रूप से एक व्यक्ति बच्ची को पीटता नजर आ रहा है। इस फुटेज के आधार पर सुरेश मलिक व मिशन सेव चिल्ड्रेन ने चाइल्ड लाइन को सूचित किया। इसके बाद सीडब्ल्यूसी की मदद से बच्ची को शैशव कुंज भिजवाया। सामाजिक कार्यकर्ता रवि ताखर व मिशन सेव चिल्ड्रेन से अनीता जैन व साहिल सिंगल ने बताया कि अब वह उक्त बच्ची के साथ बर्बरता करने वाले को सजा दिलवाना चाहते हैं।

Related posts

आदमपुर : सदलपुर में 2 संक्रमित महिलाओं ने तोड़ा दम

जिला बाल कल्याण परिषद ने शुरू की मनोवैज्ञानिक परामर्श परियोजना

Jeewan Aadhar Editor Desk

उकलाना में अवैध कब्जों पर चला पीला पंजा

Jeewan Aadhar Editor Desk