हिसार

चलती बस में किसान की लाखों की नगदी और घी चोरी

हिसार,
सिटी थाना पुलिस ने गांव चमारखेड़ा वासी ओम प्रकाश की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ चोरी का केस दर्ज किया है। पुलिस को किसान ओमप्रकाश ने बताया कि राजस्थान में चक-4 बिरवाना में खेती करता हूं। 27 जुलाई की सुबह 9 बजे घर पर आने के लिए बस से चला था। सिरसा से बस में सवार होकर शाम साढ़े छह बजे फतेहाबाद पहुंचा था।

गांव चमारखेड़ा के लिए कोई बस नहीं थी। डोगरान मोहल्ला में भाई कैलाश रहता है। इसके चलते हिसार वाली बस में सवार हो गया था। तब मेरे पास थैले में 5 किलोग्राम घी, 2.50 लाख रुपये और जेब में मोबाइल था। मेरे साथ वाली सीट पर 35-40 वर्षीय एक व्यक्ति आकर बैठ गया था। फतेहाबाद से हिसार की ओर आधी दूरी तक मुझे होश था। इसके बाद उसने कुछ सुंघा दिया, जिससे बेहोश हो गया था। जब होश आया ताे खुद को हिसार दिल्ली बाइपास पर डिवाइडर पर लिटा पाया। मैंने अपना थैला संभाला तो घी, नकदी व अन्य सामान सहित गायब मिला था।

Related posts

पूरे हरियाणा में 8 मई को कैसा रहेगा मौसम—पढ़िये

श्रेष्ठ युवा व युवा मंडल पुरस्कार के लिए आवेदन मांगे

Jeewan Aadhar Editor Desk

प्रधान की पत्नी ने विधायक की पत्नी को सुनाई खरी-खरी