हिसार

उकलाना के युवा राजस्थान में काबू, 20 पिस्टल एवं 37 मेगजीन जब्त

उकलाना मंडी (ईश्वर धर्रा)।
राजस्थान पुलिस ने थाना उकलाना के गांव मुगलपुरा एवं उकलाना के दो युवाओं को भीलवाड़ा के भिदाई खेड़ा चौराहे पर बुधवार को 20 पिस्टल एवं 37 मेगजीन सहित दबोच लिया। इन युवाओं के साथ दो और लोग भी थे। यें चारों एक कार से चितौड़गढ से चोराहे की ओर उकलाना आने के लिए आ रहे थे कि गश्त पर तैनात कास्टेबल महेंद्र सिंह ने शक होने पर रोकना चाहा परन्तु ये लोग भाग खड़े हुए तो कास्टेबल ने सूचना थानाध्यक्ष राजेंद्र कुमार गोदारा को दी और स्वयं इनके पीछे गाडी लगा ली। पुलिस से घिरा देख इन युवकों ने हमला भी किया परन्तु पुलिस ने इनको काबू कर लिया।
मालूम हुआ है कि इन युवाओं के पास जो हथियार मिले हैं वे इंदौर से लाए गए थे और इन हथियारों को हरियाणा में खपाया जाना था। यह भी जानकारी प्राप्त हुई हैं कि ये युवा राजस्थान के लांरैस बिश्नोई गैंग के लिए काम करते हैं।

Related posts

असली के सपने दिखा नकली बेचने वाला काबू

मरने के बाद भी जिंदा रहने के लिए रक्तदान कीजिए : सरदानंद

Jeewan Aadhar Editor Desk

मॉडल टाऊन एक्सटेंशन में दिया जरूरतमंदों को खाना