हिसार

सतलोक आश्रम प्रकरण में अगली सुनवाई 24 अगस्त को

हिसार
सतलोक आश्रम प्रमुख संत रामपाल की आज हिसार कोर्ट में बरवाला थाने में दर्ज मुकदमा नंबर 429 में पेशी हुई । पेशी के चलते सुबह से ही संत रामपाल के भक्तों का बड़ी संख्या में हिसार आना शुरु हो गया था। पुलिस ने यह मुकदमा रामपाल के भक्त शिवकुमार की शिकायत पर दर्ज किया था। दिल्ली के रोहणी निवासी शिवकुमार की पत्नी रजनी की मौत सतलोक प्रकरण के दौरान दम घुटने से हो गई थी। पुलिस ने इस मामले में आश्रम में जबरन बंधी बनाने व हत्या का मामला दर्ज किया था। आज मामले में 2 महत्वपूर्ण गवाहियां रामसंजीवन व सत्यवान की थी। माननीय कोर्ट ने मामले की सुनवाई के लिए अब 24 अगस्त की तारीख निश्चित की है।
इससे पहले मामले में शिकायतकर्ता शिवकुमार ने कोर्ट में पुलिस कार्रवाई पर असंतोष जताते हुए किसी एजेंसी से मामले की जांच की मांग कर चुका है। शिवकुमार के अनुसार उसकी पत्नी की मौत का कारण आश्रमवासी या सेवादार ना होकर अन्य है। ​इसकी किसी एजेंसी से जांच होनी चाहिए। संत रामपाल के वकिल एपी सिहं का कहना है कि इस मुकदमें में जब शिकायतकर्ता ही पुलिस की जांच पर सवाल उठा चुका है तो माननीय कोर्ट को जांच के लिए इसे किसी स्वतंत्र एजेंसी के हवाले कर देना चाहिए।

Related posts

जिला सर्वश्रेष्ठ युवा पुरस्कार के लिए विष्णु मांझु चयनित

खाने के शौकीन यूथ के लिए पीएलए में नये ढंग से खुला बिस्तरो-57

6 नवंबर को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम