हिसार

अंशुल सरदाना की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन

रक्तदान शिविर में 175 यूनिट रक्त् एकत्रित, रक्तदाताओं कोे दिए प्रमाण पत्र

उकलाना मंडी, (ईश्वर धर्रा)।
यहां के पंजाबी भवन में अंशुल सरदाना की पुण्यतिथि पर उसके मित्रों एवं परिजनों की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रैडक्रास हिसार के तत्वावधान में अग्रोहा तथा हिसार से डाक्टर ऋचा नैन तथा डाक्टर इंदु यादव के नेतृत्व में आई टीमों ने रक्त संग्रहण किया। शिविर में 175 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। कोरोना के चलते शिविर में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पूर्णतया पालन किया गया। इसी के मद्देनजर शिविर को भवन के दोनों तलों पर अलग-अलग हिस्सों में विभाजित करके आयोजित किया गया। अंशुल के चचेरे भाई हिसार के मेयर गौतम सरदाना ने कहा कि अंशुल के मित्रों की प्रशंसा करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। शिविर के आयोजन में मुख्य भूमिका निभाने वाले पंजाबी युवा मंच के प्रधान पंकज खुराना ने कहा कि अंशुल हमारा हमजोली था। जब तक हम जीवित हैं अंशुल का नाम भी जिंदा रखेंगे। अंशुल के नाम से इस तरह की सामाजिक गतिविधियों के संचालन के लिए अंशुल सरदाना मैमोरियल ट्रस्ट के गठन की भी घोषणा की गई। शिविर में रक्तदाताओं को रैडक्रास की तरफ से प्रशस्ति पत्र तथा ट्रस्ट की तरफ से स्मृति चिह्न भेंट किए गए। शिविर में हिसार से 25, बरवाला से 21, रतिया से 3 रक्तदाता विशेष तौर पर रक्तदान के लिए आए। नारंग दम्पति कपिल तथा मनु ने रक्तदान किया एवं आकर्षण का केंद्र रहे। रक्तदाताओं में गौतम सरदाना, डाक्टर विचित्र शर्मा, संदीप बांगा, नरेश, मनन आहुजा, राजकुमार बजाज, अभिनव बिश्नोई, जयंत सरदाना, प्रवीन पोपली, सुनील पलंबर, मोहित भुटानी, योगेश शर्मा, पंकज खुराना, दीपक गिरधर, महक मुटरेजा, रुपेश शर्मा, सुरजीत ख्यालिया, चंद्र छिरंग, सत्यवान, साहिल नारंग, रघुवीर सिंह, संदीप हरियाणा, राॅकी श्योराण, जयंत भाटिया, सोनू चोपड़ा, शिवम शर्मा, संजू भ्याणा, ऋषभ बरवाला, साहिल बठला, राहुल नारंग हेमंत चौधरी विशेष रहे। इसके अतिरिक्त सुंदरश्याम सरदाना, देसराज सरदाना, राजेश मुटरेजा, सरदार परमिंदर सिंह, नरेश मुटरेजा, औमप्रकाश अरोड़ा, गुलशन आहुजा, ईश्वर धर्रा, जगन्नाथ बवेजा, नरेन्द्र भ्याणा, जगदीश असीजा, मनोज रेवड़ी, सुभाष जांगड़ा, अमित मिंका, नरेश सरोवा, सोनू बिडलान आदि उपस्थित रहे।

Related posts

हिसार में गौतम सरदाना की करीब 21 हजार बढ़त, प्रदेशभर में मुकाबला हुआ रोचक

Jeewan Aadhar Editor Desk

टीबी को 2025 तक जड़ से खत्म करने का लक्ष्य लेकर काम करें अधिकारी : मीणा

Jeewan Aadhar Editor Desk

घर-घर कांग्रेस, हर घर कांग्रेस अभियान के तहत दड़ौली पहुंचने पर कांग्रेस नेता प्रदीप बैनिवाल का हुआ जोरदार स्वागत