हिसार

हिसार मिलिट्री स्टेशन के दौरे पर आए दक्षिण-पश्चिमी सेना के कमांडर

हिसार,
दक्षिण-पश्चिमी कमांड के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल आलोक कलेर ने शनिवार को हिसार मिलिट्री स्टेशन का दौरा किया। यहां पहुंचने पर हिसार मिलिट्री स्टेशन की डॉट इन कमांड डिवीजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग मेजर जनरल देविंदर कुमार ने उनका स्वागत किया।
मेजर जन. देविन्दर कुमार ने जनरल आलोक कलेर को डिवीजन की संचालन तत्परता और डिवीजन द्वारा संचालित विभिन्न प्रशिक्षण गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर सेना कमांडर ने व्यावसायिकता के उच्चतम मानकों को सुनिश्चित करने में सभी सैनिकों के फोकस और प्रयास की सराहना की। जनरल आलोक कलेर ने डिवीजन के कोविड -19 से निपटने के उपायों की भी समीक्षा की और उन्होंने कोविड योद्धाओं को सम्मानित भी किया। सेना के कमांडर ने महामारी के खिलाफ बल संरक्षण उपायों को सुनिश्चित करने के लिए निरंतर आवश्यकता पर बल दिया और जरूरत की इस घड़ी में नागरिक प्रशासन और राष्ट्रहित में सहायता के लिए हर समय सेना को तैयार रहने की आवश्यकता पर बल दिया।

Related posts

युवक की हत्या कर शव को लगाई आग, पुलिस ने शव को लिया कब्जे में

Jeewan Aadhar Editor Desk

जल्द मिल सकता है आदमपुर को उपमंडल का दर्जा

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर में प्रभु श्रीराम की शोभायात्रा के साथ अक्षत वितरण आरंभ, भव्य शोभा यात्रा का हुआ जगह—जगह जोरदार स्वागत

Jeewan Aadhar Editor Desk