हिसार

हिसार मिलिट्री स्टेशन के दौरे पर आए दक्षिण-पश्चिमी सेना के कमांडर

हिसार,
दक्षिण-पश्चिमी कमांड के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल आलोक कलेर ने शनिवार को हिसार मिलिट्री स्टेशन का दौरा किया। यहां पहुंचने पर हिसार मिलिट्री स्टेशन की डॉट इन कमांड डिवीजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग मेजर जनरल देविंदर कुमार ने उनका स्वागत किया।
मेजर जन. देविन्दर कुमार ने जनरल आलोक कलेर को डिवीजन की संचालन तत्परता और डिवीजन द्वारा संचालित विभिन्न प्रशिक्षण गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर सेना कमांडर ने व्यावसायिकता के उच्चतम मानकों को सुनिश्चित करने में सभी सैनिकों के फोकस और प्रयास की सराहना की। जनरल आलोक कलेर ने डिवीजन के कोविड -19 से निपटने के उपायों की भी समीक्षा की और उन्होंने कोविड योद्धाओं को सम्मानित भी किया। सेना के कमांडर ने महामारी के खिलाफ बल संरक्षण उपायों को सुनिश्चित करने के लिए निरंतर आवश्यकता पर बल दिया और जरूरत की इस घड़ी में नागरिक प्रशासन और राष्ट्रहित में सहायता के लिए हर समय सेना को तैयार रहने की आवश्यकता पर बल दिया।

Related posts

सिसाय में कोरोना प्रसार के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक नितिका गहलोत व एसडीएम डॉ. जितेंद्र अहलावत ने ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों तथा गणमान्य लोगों के साथ बैठक की

अप्रैल में डिपू पर वितरित करने के लिए खाद्य सामग्री की एलोकेशन प्राप्त हुई

आदमपुर : कुछ भावी सरपंचों के सपने टूटे तो कुछ के लगे पंख