हिसार

कलम की महिमा

कविता

कलम चढा दे आसमान पर ,
गलत चले तो खाक में मिला दे।
लिखे फैसले मिटे नहीं फिर,
यही कलम सबूत मिटा दे।

जबर जुल्म का जोर चले तो,
ये कलम फिर से राह दिखा दे,
तानाशाही जब हद से गुजरे,
तो यही कलम इंसाफ दिला दे।

जब बेईमानी सिर चढ कर बोले,
या कलम कानून बना दे।
अत्याचार को रोक बीच में,
यही कलम फांसी चढवा दे।

बडे बडे बलशाली देखे,
कलम गिरा दे कलम उठा दे,
बिना विचारे इसने बरते,
तो यही कलम ऐतबार मिटा दे।
 
कलम से परिवार चलते,
बिना कलम मजबूरी है।
कलम से कुछ भी बना ले,
कलम सबके लिए जरूरी है। 

जगदीश श्योराण,
आजाद नगर, हिसार
मोबाइल नंबर : 9416507031

Related posts

ग्राम पंचायत आर्यनगर जिला प्रशासन को हर सहयोग देने के लिए तैयार : सरपंच जगदीश इन्दल

Jeewan Aadhar Editor Desk

शव को लेकर धरने पर ना बैठ जाएं, इसलिए पीडि़त परिजनों को शव नहीं दे रहा पुलिस प्रशासन : चौहान

13 दिसंबर 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

Jeewan Aadhar Editor Desk