हिसार

हिसार : मेडिकल आफिसर,ऑपरेटर, आदमपुर के बोगा मंडी महिला सहित 6 मिले कोरोना पॉजिटिव

हिसार,
एनआरसीई और अग्रोहा लैब से बुधवार देर शाम को आई रिपोर्ट में जिला अस्पताल का एमओ, डाटा एंट्री ऑपरेटर सहित 6 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं। नए 6 संक्रमितों को मिलाकर अब जिले में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1026 से बढ़कर 1032 पर पहुंच गया है।

संक्रमित मरीजों की हिस्ट्री
– आदमपुर के बोगा मंडी एरिया की रहने वाली 32 वर्षीय महिला संक्रमित मिली है, जो कांटेक्ट के जरिये मिली है और घरेलू कामकाज करती है।

– हांसी के किला बाजार एरिया का रहने वाला 40 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला है, पंजाब के संगरूर के सुमन वेयर हाउस में बिजनेसमैन है और 2 अगस्त को संगरूर से लौटा था।

– सेक्टर 16-17 का रहने वाला 20 वर्षीय व्यक्ति संक्रमित मिला है, जो जिला नागरिक अस्पताल का मेडिकल ऑफिसर है, जिसकी जांच आरटीपीसीआर एंटीजन टेस्ट किट से की गई है।

-जिला नागरिक अस्पताल का डाटा एंट्री ऑपरेटर और जीएसटी विभाग का इंस्पेक्टर मिला संक्रमित।

– हांसी के रामपुरा मौला का रहने वाला 32 वर्षीय व्यक्ति संक्रमित मिला है, जो फरीदाबाद जिले के जीएसटी विभाग में इंस्पेक्टर के तौर पर तैनात है। विभाग के अनुसार संक्रमित इंस्पेक्टर 30 जुलाई को फरीदाबाद से लौटा था।

– धांसू गांव के अंदर नजदीकी शिव मंदिर एरिया का रहने वाला 34 वर्षीय व्यक्ति संक्रमित मिला है, जो जिला अस्पताल में डाटा एंट्री ऑपरेटर के तौर पर तैनात है और उसकी कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं मिली है।

– शहर के कस्बा मोहल्ला का रहने वाला 25 वर्षीय युवक संक्रमित मिला है, जो जिंदल चौक स्थित एचडीएफसी बैंक की ब्रांच में काम करता है, जो संक्रमित मरीज के कांटेक्ट से मिला है।

Related posts

पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिïगत पौधारोपण जरूरी : उपायुक्त

Jeewan Aadhar Editor Desk

अधिकारियों का कारनामा, सीएम विंडों में शिकायतकर्ता से ही मांगे निशानदेही के पैसे

Jeewan Aadhar Editor Desk

जिंदल स्टेनलेस प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा पुरस्कार से सम्मानित