हरियाणा

हिसार, कैथल, करनाल में 11 सैनिटाइजर ब्रांड के सैंपल फेल, मामला दर्ज

चंडीगढ़,
प्रदेश में 11 सैनिटाइजर ब्रांड के सैंपल फेल होने पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई की है। स्वास्थ्य एवं गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश के विभिन्न जिलों से एकत्र किए गए सैनिटाइजर के सैंपल फेल होने के कारण 11 सैनिटाइजर ब्रांड के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। संबंधित ब्रांड का लाइसेंस रद्द या निलंबित करने का नोटिस जारी किया है।

हरियाणा के खाद्य एवं औषध प्रशासन द्वारा लिए गए 14 सैंपल फेल पाए गए हैं। इनमें 9 ब्रांड की गुणवत्ता ठीक नही पाई गई। जबकि 5 में मैथेनॉल की अधिकता पाई गई है, जो जहर की तरफ का काम करता है। फेल ब्रांड सैनिटाइजर का पूरा स्टॉक मार्केट से वापस लाने के निर्देश दिए हैं, ताकि लोगों को किसी प्रकार का नुकसान न हो सके।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कैथल की दो कंपनियों के सैंपल फेल पाए गए। करनाल की एक कंपनी के 9 नमूने फेल मिले, जिनमें शरीर के लिए हानिकारक मैथेनॉल की अधिकता पाई गई। हिसार से दो ब्रांड भी गुणवत्तापरक नहीं पाए गए हैं। इनके खिलाफ पुलिस में केस दर्ज करा दिया है और उचित कार्रवाई के लिए नोटिस जारी कर दिया है।

Related posts

रोडवेज की इंटर स्टेट में जाने वाली बसें फिलहाल नहीं होगी बंद—परिवहन मंत्री

Jeewan Aadhar Editor Desk

तेज आंधी में रेलवे स्टेशन की उड़ी चद्दर

नशे के आदि दोस्तों ने छापे नकली नोट, 5 लाख 60 हजार रुपए बैंक में पहुंचे तो हुआ बड़ा खुलासा