हिसार

नशामुक्त भारत अभियान के तहत जिले में मोबाइल काउसंलिंग की व्यवस्था : डा. दलबीर सैनी

मोबाइल पर फोन करके काउंसलर से ले सकेंगे नशे के दुष्प्रभाव व नशा छोड़ने बारे जानकारी

हिसार,
केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग की ओर से चलाए गए नशा मुक्त अभियान के तहत हिसार जिले में मोबाइल काउंसलिंग की व्यवस्था की गई है। इसके तहत कोई भी व्यक्ति नशे के दुष्प्रभाव व नशा छोड़ने बारे जानकारी ले सकता है।
जिला समाज कल्याण अधिकारी डा. दलबीर सिंह सैनी ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा 15 अगस्त से शुरू किए इस अभियान को जिले में जोर—शोर से चलाया जा रहा है। इसके तहत शहर के विभिन्न क्षेत्रों व गांवों में कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं और यह कार्यक्रम लगातार जारी है। साथ ही यदि कोई फोन पर नशे के दुष्प्रभाव व नशा छोड़ने बारे जानकारी लेना चाहता है तो इसकी व्यवस्था भी की गई है। इसके लिए काउंसलर रविन्द्र पंघाल के मोबाइल नंबर 7206096959 पर फोन करके जानकारी ली जा सकती है। उन्होंने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है और इसको जल्दी छोड़ दिया जाए उतना सही रहता है। केन्द्र सरकार द्वारा शुरू किया गया नशा मुक्त भारत देश के 272 जिलों में चलेगा, जिनमें हरियाणा का हिसार जिला भी शामिल है।
डा. दलबीर सिंह सैनी ने बताया कि अभियान के तहत कॉलेजों में छात्र क्लब बनाए जाएंगे जो कि इसके बारे में अन्य छात्रों को जागरूक करेंगे। जिले में नशे से पीड़ित लोगों की काउसलिंग, इलाज व पुनर्वास बारे विशेष ध्यान दिया जाएगा और सोशल मीडिया के माध्यम से जनता में जागरूकता पैदा की जा रही है। इसके अलावा गांवों में स्वयंसेवकों की पहचान करके उनको प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि जिले के सभी गांवों व शहरों के वार्डों में नशे के खिलाफ अभियान चलेगा। उन्होंने यह भी बताया कि अभियान की सफलता के लिए जिला व उपमंडल स्तर की कमेटियां गठित की जा रही है ताकि देश को नशामुक्त बनाने में हम ज्यादा से ज्यादा योगदान दे सकें। डा. दलबीर सिंह सैनी ने जिले की जनता, खासकर छात्र एवं युवा वर्ग से अपील की कि वे इस अभियान की सफलता में अपना पूर्ण योगदान दें ताकि समाज को नशामुक्त बनाया जा सके।

Related posts

शिक्षा निदेशालय ने जारी किए निर्देश, अप्रैल-मई की किश्तों में तो जून से नियमित जमा कराएं मासिक फीस

डायवर्ट सड़क मामला : डा. सुभाष चंद्रा ने कानून हाथ में लेने की दी चेतावनी

सीसवाल में भाई की अंतिम यात्रा को बहनों ने दिया कंधा, मृतक की इच्छानुसार किया देह दान