स्वच्छ हिसार—स्वस्थ हिसार मुहिम के तहत ओल्ड कोर्ट कॉम्पलेक्स मे चलाया सफाई अभियान
जानबूझकर गंदगी फैलाने वालों पर सख्ती दिखाए निगम: धमीजा
हिसार,
युवा भाजपा नेता एवं पब्लिक ग्रेविंस रेज्यूलेशन काउंसिल हरियाणा के अध्यक्ष विक्रांत धमीजा ने स्वच्छ हिसार—स्वस्थ हिसार मिशन को आगे बढ़ाते हुए ओल्ड कॉम्पलेक्स क्षेत्र में निगम कर्मचारियों के साथ स्वच्छता अभियान चलाया। इस संबंध में क्षेत्रवासियों ने विक्रांत धमीजा के सामने वहां मौजूद गंदगी और उग रही बड़ी—बड़ी झाड़ियों का मुद्दा उठाया था। इस पर जेसीबी की मदद से वहां से कई ट्रॉली कूड़ा उठाया गया। विक्रांत धमीजा ने स्थानीय लोगों को जागरूक करते हुए कहा की हम खुद कूड़ा ट्रॉली मे डालें, गंदगी से बहुत सी बीमारी जन्म लेती है, इसलिए अपने आसपास सफाई रखना हमारी नैतिक जिमेवारी है। यदि कोई और आकर कूड़ा डालता है तो उसकी फोटो खींचकर भेजे, उसका चालान करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही एक बार फिर से यहां महा सफाई अभियान चलाया जाएगा ताकि पूरे क्षेत्र की अच्छे ढंग से सफाई हो सके। वहां टैक्सी स्टेंड पर मौजूद चालकों ने यहां सफाई रखने की जिम्मेवारी लेते हुए किसी और को भी कूड़ा ना फेंकने के लिए प्रेरित करने की बात कहीं।
विक्रांत धमीजा ने कहा कि जो लोग जानबूझकर बार—बार गंदगी फैलाते हैं, नगर निगम उन पर सख्ती दिखाए, उनके चालान काटें क्योंकि कुछ लोगों की वजह से बाकी लोगों को गंदगी सहन करनी पड़ रही है, जो गलत है। हमारा लक्ष्य हिसार को सफाई के मामले मे प्रथम लाना है। उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि स्वच्छता की इस मुहिम में सभी साथ दें और आसपास कोई समस्या हो तो तुरंत 8295100010 पर फोन करके अवगत करवाएं।