हिसार

आदमपुर : पेपर देने कॉलेज गई बी.ए.फाइनल की छात्रा लापता

आदमपुर,
जवाहर नगर की प्रोफेसर कॉलोनी में रहने वाली बी.ए.फाइनल की छात्रा अचानक लापता होने से परिजन परेशान है। छात्रा घर से पेपर देने के लिए निकली थी। लेकिन वापिस लौटकर घर नहीं आई। आदमपुर पुलिस ने छात्रा की मां की शिकायत पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया।

पुलिस को दी शिकायत में छात्रा की मां ने बताया कि उसकी 22 वर्षीय बेटी एफजीएम कॉलेज में बीए फाइनल की छात्रा है। उसकी एक सब्जेक्ट में कम्पार्टमेंट आई हुई थी। 6 मई को उसका पेपर था। इसके चलते वह घर से सवा आठ बजे घर से कॉलेज के लिए निकली। इसके बाद वो वापिस घर नहीं पहुंची।

इसके बाद उन्होंने कॉलेज, उसकी सहेलियों व अपनी रिश्तेदारियों में जाकर पता किया लेकिन उसकी बेटी का कहीं कुछ पता नहीं चला। आदमपुर पुलिस ने मां की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच आरंभ कर दी है।

Related posts

आदमपुर : पुलिस ने होटल पर मारा छापा, होटल में मिला…!

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर : विधवा महिला को भी नहीं बख्शा चोरों ने

शिकारियों ने गोली मार कर किया नील गाय और जंगली सुअर का शिकार