हिसार

आदमपुर : पेपर देने कॉलेज गई बी.ए.फाइनल की छात्रा लापता

आदमपुर,
जवाहर नगर की प्रोफेसर कॉलोनी में रहने वाली बी.ए.फाइनल की छात्रा अचानक लापता होने से परिजन परेशान है। छात्रा घर से पेपर देने के लिए निकली थी। लेकिन वापिस लौटकर घर नहीं आई। आदमपुर पुलिस ने छात्रा की मां की शिकायत पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया।

पुलिस को दी शिकायत में छात्रा की मां ने बताया कि उसकी 22 वर्षीय बेटी एफजीएम कॉलेज में बीए फाइनल की छात्रा है। उसकी एक सब्जेक्ट में कम्पार्टमेंट आई हुई थी। 6 मई को उसका पेपर था। इसके चलते वह घर से सवा आठ बजे घर से कॉलेज के लिए निकली। इसके बाद वो वापिस घर नहीं पहुंची।

इसके बाद उन्होंने कॉलेज, उसकी सहेलियों व अपनी रिश्तेदारियों में जाकर पता किया लेकिन उसकी बेटी का कहीं कुछ पता नहीं चला। आदमपुर पुलिस ने मां की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच आरंभ कर दी है।

Related posts

दड़ौली में विद्यार्थियों ने लिया पानी बचाने का संकल्प

दड़ौली में साधकों ने योग की अनेक क्रियाएं

कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान ना करने पर भडक़ी यूनियन, उपमंडल अधिकारी के खिलाफ किया रोष प्रदर्शन