हिसार,
राज्य में योगासनों को प्राथमिकता के आधार पर खेलों की सूची में शामिल करने को सैद्धांतिक मंज़ूरी प्रदान करना सराहनीय फैसला हैं। इंडियन योग एसोसिएशन हरियाणा प्रांत सह-सचिव नीरज गुप्ता ने मंजूरी के फैसले का स्वागत करते हुए स्वास्थ्य और आयुष मंत्री अनिल विज का आभार जताया है। उन्होने कहा कि इस मंजूरी से ना केवल योग को बहुत बढ़ावा मिलेगा बल्कि हमारे युवा योग के प्रति ज्यादा आकर्षित होंगे। योग शरीर के लिए कल्याणकारी है व साथ ही यह हमारे मन एवं भावनाओं को भी पोषित करता है। योग सिर्फ शारीरिक व्यायाम नहीं है, यह शरीर, मन एवं श्वास के समन्वय का अनुभव कराता है।