हिसार

आब्जर्वेशन होम से फरार मास्टर माइंड सातवें बाल बंदी को किया गिरफ्तार

आरोपी को लितानी गांव से पकड़ा गया, अदालत ने 6 दिन के रिमांड पर भेजा

हिसार,
सदर पुलिस ने यहां के चंडीगढ़ रोड स्थित आब्जर्वेशन होम से फरार सातवें बाल बंदी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस टीम ने सदर थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार के नेतृत्व में रोहतक जिले के बैंसी गांव निवासी अमित को हिसार के गांव लितानी के इलाके से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अमित सहित अन्य पर धारा 147, 149, 332, 353, 186, 224, 307 व 379बी के तहत केस दर्ज कर रखा है।
पुलिस के अनुसार आरोपी अमित ने तीन अन्य बाल बंदियों के साथ मिलकर आब्जर्वेशन होम पर तैनात सुरक्षा कर्मियों पर हमला करके व मोबाइल फोन छीनकर आब्जर्वेशन होम से भागने की योजना बनाई थी। अपनी साजिश में उसने बाकियों को शामिल किया था। उक्त आरोपी अपने गांव के ही अमरनाथ की हत्या के आरोप में आब्जर्वेशन होम में बंद था। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अपने गांव बैंसी के सरपंच कृष्ण की हत्या करना चाहता था क्योंकि सरपंच ने उसे जातिसूचक शब्द कह कर गालियां दी थी। इस पर सरपंच से उसकी दुश्मनी हो गई। वह उसे मारने भी गया था लेकिन वो मिला नहीं, परन्तु उसका भाई अमरनाथ मिला जिसकी उसने गोली मारकर हत्या कर दी थी। बैंसी निवासी कृष्ण सरपंच इस संबंध में अमरनाथ की हत्या के अभियोग में गवाह है। अमित के अनुसार वह पिछले काफी दिनों से आब्जर्वेशन होम के सुरक्षा कर्मियों की हरकतों पर नजर रख रहा था तथा इसी के चलते उसने बाकी बाल बंदियों के साथ आब्जर्वेशन होम से भागने की योजना बनाई। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपी को अदालत में पेश करके घटनास्थल की निशानदेही करवाकर वारदात में प्रयोग डंडा बरामद किया है परंतु रिकवरी करने व बाकी बाल बंदियों की गिरफ्तारी के लिए उसका 6 दिन का रिमांड मांगा, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया। पुलिस ने दावा किया है कि बाकी बाल बंदियों को भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

Related posts

मिशन चहक के तहत पांचवा शिविर आयोजित, 292 महिलाओं ने लिया हिस्सा

एचएयू के कैंपस स्कूल में जरूरतमंद बच्चों को जर्सियां व टिफिन वितरित

Jeewan Aadhar Editor Desk

25 मई 2019 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम