हिसार,
अंतोदय सरल योजना हरियाणा सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। योजना के तहत मुख्यालय, उपमंडल तथा तहसील स्तर पर अंतोदय केंद्र स्थापित किए गए हैं ताकि नागरिकों को सरकार की विभिन्न सेवाओं और योजनाओं का लाभ तय समायावधि में मिले। इसलिए सभी विभागों के अधिकारी अपने यहां लंबित पड़े मामलों का तुरंत निपटान करें।
जिला सभागार में अंतोदय सरल की समीक्षा बैठक के दौरान अतिरिक्त उपायुक्त अनीश यादव ने विभिन्न विभागाध्यक्षों को यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरल पोर्टल के माध्यम से दी जाने वाली विभिन्न सेवाओं के निपटान को लेकर डेशबोर्ड पर अंक प्रदान किए जाते हैं। इन्हीं अंकों के आधार पर यह पता चलता है कि विभाग कितनी तत्परता से अपनी-अपनी सेवाएं नागरिकों को प्रदान कर रहे हैं। डेशबोर्ड की समीक्षा के दौरान यह पाया गया है कि पुलिस विभाग, श्रम विभाग, स्वास्थ्य विभाग, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम, महिला एवं बाल विकास विभाग, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण तथा खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा नागरिकों को प्रदान की जाने वाली सेवाओं में सुधार की आवश्यक्ता है। इन विभागों में नागरिक सेवाओं से संबंधित लंबित मामले काफी ज्यादा हैं। अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि संबंधित विभाग अपने मामलों का गंभीरता से निपटान करें। अंतोदय सरल योजना की मुख्यालय स्तर पर भी निरंतर मोनिटरिंग की जाती है। इसलिए विभागों के अनुसार समीक्षा में यदि किसी विभाग का स्कोर कम पाया जाएगा तो उसके विरूद्घ नियमानुसार कार्यवाही किए जाने का प्रावधान है। अत: जिन विभागों का स्कोर कम है, वे अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाकर नागरिकों को तय समयावधि में सेवाएं देना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर नारनौंद के एसडीएम विकास यादव, हांसी के एसडीएम डॉ. जितेन्द्र अहलावत, बरवाला के एसडीएम राजेश कुमार, हिसार के एसडीएम अश्वीर नैन, नगराधीश राजेेन्द्र कुमार, सीएमजीजीए सौम्या सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।