आदमपुर,
भादरा रोड स्थित श्रीकृष्ण प्रणामी सीनियर सैंकेडरी स्कूल में इस सत्र से ग्यारहवीं कक्षा से एग्रीकल्चर विषय को आरंभ किया गया है। क्षेत्र में यह पहला स्कूल है जहां एग्रीकल्चर विषय को पढ़ाया जा रहा है। स्कूल के प्राचार्य राकेश सिहाग ने बताया कि क्षेत्र में आधुनिक कृषि को बढ़ावा देने के लिए एग्रीकल्चर विषय को स्कूली स्तर पर पढ़ाया जाना बेहद आवश्यक है। इसी को ध्यान में रखते हुए ग्यारहवीं कक्षा से एग्रीकल्चर विषय को आरंभ किया गया है। इसमें आधुनिक कृषि के साथ—साथ पशुपालन की भी पूरी शिक्षा दी जा रही है। इससे विद्यार्थी बीएससी एग्रीकल्चर जैसे कोर्स की तैयारी करने में सक्षम हो जायेंगे। इसके अलावा वे समाज में आधुनिक कृषि को बढ़ावा देंगे।
वहीं स्कूल के प्रशासनिक अधिकारी कुलदीप शर्मा ने बताया कि स्कूल में इस सत्र से विद्यार्थियों से किचन गार्डनिंग आरंभ करवाई जा रही है। इससे प्रत्येक घर अपनी जरुरत की सब्जी घर पर ही उगाकर खा सकेगा। अगले सत्र में स्कूल में कक्षा छह से एग्रीकल्चर विषय को नियमित पढ़ाया जायेगा।