हिसार

सरकार के चहेते 1200 से 1400 रूपये में बाजरा खरीद कर 2150 रूपये में सरकारी एजेंसियों को बेचकर कर रहे करोड़ों का घोटाला : गर्ग

धान व सरसों के बाद अब बाजरा में भी करोड़ों रूपये का घोटाला कर रहे सरकार के चहेते

हिसार,
हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के अध्यक्ष व हरियाणा कान्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग ने कहा है कि सरकार बाजरा खरीद में किसानों को तंग करने में लगी हुई है। हालत यह है कि सरकार के चहेते लोग किसानों व पड़ोसी राज्य राजस्थान का बाजरा 1200 से 1400 रूपये में खरीद कर सरकारी एजेंसियों को एमएसपी रेट 2150 में बेचकर करोड़ों रूपये का घोटाला कर रहे है। इसकी उच्चस्तरीय जांच होनी जरूरी है। इसी प्रकार सरकार के चहतें ने सरसों व धान खरीद में भी करोड़ों रूपये का घोटाला किया है। सरकार के चाहेतों द्वारा सरसों 3500 रूपये से लेकर 3700 रूपये में खरीद कर 4425 रूपये में हैफेड की सरकारी एजेंसी को बेचा था। उन्होंने कहा कि किसान अपना बाजरा बेचने के लिए मंडियों में धक्के खा रहे है। मगर सरकारी एजेंसियों के अधिकारियों द्वारा किसान का बाजरा ना खरीद ना करने से किसानों को भारी दिक्कत आ रही है।
बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार को अपने वायदे के अनुसार किसान का एक-एक दाना बाजरा का खरीद करना चाहिए। बाजरा खरीद के नाम पर किसानों को तंग ना किया जाए। उन्होंने ने कहा किसान की फसल पोर्टल के माध्यम से खरीद करने से किसान को अपनी फसल बेचने व पेमेंट लेने में भारी दिक्कत आ रही हैं। पोर्टल एक ढकोसला है। सरकार ने खुद माना है कि 48 हजार किसानों के खाते के नंबर मेल नहीं खा रहे, ऐसे में सरकारी एजेंसी किसान को फसल का भुगतान कैसे करेगी। सरकार को पोर्टल को तुरन्त प्रभाव से हटाकर किसान की फसल पहले की तरह खरीद करनी चाहिए ताकि किसान को अपनी फसल बेचने व पेमेंट लेने में दिक्कत ना आए।

Related posts

नगर निगम की 54 गाडिय़ां बनेंगी जन जागरूकता का माध्यम

पहली बार शहर में लगेगी जनता मार्केट, गवर्नमेंट कॉलेज मैदान में शहरवासी कर सकेंगे खरीददारी

Jeewan Aadhar Editor Desk

असरावां में अनियमितताओं को लेकर सरपंच के खिलाफ दी शिकायत

Jeewan Aadhar Editor Desk