पूर्व पार्षद हरीश शर्मा व राजेश शर्मा की आत्महत्या की उच्च स्तरीय जांच करवाए सरकार
हिसार,
हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के अध्यक्ष व हरियाणा कान्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग ने हरीश शर्मा की बेटी अंजली शर्मा व उनके भाई सतीश शर्मा व पानीपत के व्यापारी प्रतिनिधियों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा पूर्व पार्षद हरीश शर्मा व उनकी बेटी अंजली शर्मा के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत नाजायज केस दर्ज करके हरीश शर्मा को नाजायज तंग करने से प्रदेश की आम जनता में रोष है जबकि हरीश शर्मा पटाखा व्यापारियों की मदद के लिए आंदोलन कर रहे थे।
प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा की पुलिस द्वारा नाजायज तंग करने के कारण हरीश शर्मा को आत्महत्या करनी पड़ी। इसके लिए पूरी तरह पानीपत के पुलिस अधीक्षक, चौकी इंचार्ज व एसआई दोषी है। सरकार को हरीश शर्मा को आत्महत्या के लिए मजबूर करने व झूठी एफआईआर करने के आरोप में इन तीनों के खिलाफ केस दर्ज करके तुरंत प्रभाव से बर्खास्त किया जाए। जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो प्रदेश के व्यापारी व आम जनता का क्या होगा। उन्होंने कहा कि प्राथमिक जांच में सामने आ गया है कि पूर्व पार्षद हरीश शर्मा पर जो विभिन्न धाराओं का केस जो बनाया गया वह झूठा बनाया गया है, जबकि उनके ऊपर कोई केस बनता ही नहीं था। यह केस सिर्फ पुलिस ने अपने निजी स्वार्थ के लिए बनाया है। इस सारे प्रकरण की सरकार को उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए ताकि जो भी सरकारी अधिकारी अपने निजी स्वार्थ के लिए प्रदेश के व्यापारी व आम जनता को तंग करते हैं उनको नसीहत मिल सके। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करके उनको बर्खास्त नहीं किया व पीडि़त परिवार को न्याय नहीं मिलता तो व्यापार मंडल व्यापारी प्रतिनिधियों की बैठक बुलाकर आंदोलन करते हुए धरना व प्रदर्शन करेगा।