हिसार

दिव्यांग पुनर्वास केंद्र में नि:शुल्क किये गये 31 आंखों के ऑप्रेशन

एसआर कौशिक व डा. दलबीर सैनी ने किया केंद्र का दौरा

हिसार,
न्यू ऋषि में भारत विकास परिषद की विवेकानंद शाखा की ओर से संचालित दिव्यांग पुनर्वास एवं स्वास्थ्य केंद्र में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में 31 जरुरतमंद लोगों के सफेद मोतियाबिंद के निशुल्क ऑप्रेशन किये गये। फेको प्रणाली से किये गये ये सभी ऑप्रेशन श्रीतिरुपति बालाजी धाम की ओर से करवाये गये हैं।
केंद्र के अध्यक्ष रामनिवास अग्रवाल सीए व सचिव सुरेंद्र कुच्छल ने बताया कि हिसार रेंज के अपर आयकर आयुक्त एसआर कौशिक व जिला समाज कल्याण अधिकारी डा. दलबीर सिंह सैनी केंद्र का अवलोकन करने पहुंचे। उन्हें दिव्यांग पुर्नवास केंद्र व तिरुपति बालाजी धाम की ओर से सम्मानित किया गया। दोनों अधिकारियों ने केंद्र में चल रही जन सेवाओं को देखा व सेवा कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर ईश्वर गोयल बड़ोपलिया, मनीश जैन, मांगेराम गुप्ता, राजेश जैन एडवोकेट, सीताराम मंगल, ऋषिराज बुड़ाकिया, परमजीत सीए के अलावा तिरुपति बालाजी धाम के ट्रस्टी भी मौजूद रहे। रामनिवास अग्रवाल ने बताया कि कोई भी व्यक्ति केंद्र में आकर अपनी आंखों की जांच करवकर सफेद मोतियाबिंद का निशुल्क ऑप्रेशन करवा सकता है। केंद्र में इस समय फिजियोथेरेपी सेंटर, सामान्य रोग विभाग, दंत चिकित्सा विभाग, कृत्रिम अंग निर्माणशाला, नेत्र चिकित्सालय एवं निशुल्क पुस्तकालय स्थापित किया गया है।

Related posts

भगाना में भी नहीं बनी बात, जाटों ने किया धरना स्थगित—फाग के बाद होगा धरने का ऐलान

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर : जवाहर नगर में महिला हुई कोरोना पॉजिटिव

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर बहुतकनीकी की एनएसएस इकाई ने 10वीं भारतीय छात्र संसंद में किया हरियाणा का नेतृत्व

Jeewan Aadhar Editor Desk