हिसार

सैनी सभा ट्रस्ट ने हवन यज्ञ कर मनाई महाराजा शूर सैनी की जयंती

हिसार,
महाराजा शूरसैन सैनी जयंती के अवसर पर सैनी सभा ट्रस्ट हिसार व सैनी समाज हिसार की तरफ से सैनी सीनियर सैकेंडरी स्कूल के प्रांगण में हवन-यज्ञ किया गया। राजकुमार सैनी रिटायर्ड एएफएसओ धर्मपत्नी सरिता सैनी के साथ हवन के यजमान रहे। कार्यक्रम में सभी को महाराजा शूर सैनी की जयंती की बधाई दी गई व सभी ने उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
वक्ताओं ने महाराजा शूरसैनी के जीवन पर प्रकाश डाला और उनके पराक्रम व उच्च आदर्शों को जीवन में धारण करने की सभी ने प्रेरणा ली। इस अवसर पर ओमप्रकाश राड़ा संरक्षक, कार्यकारी प्रधान ओंकार सैनी, प्रहलाद राड़ा उपप्रधान, सचिव नरेंद्र कुमार सैनी, सुरेंद्र सिंह सैनी, सैनी स्कूल एडमिनिस्ट्रेटर, चौ. हरिसिंह सैनी पूर्व मंत्री, बलवंत सिंह सैनी, सूरजभान सैनी, रामनिवास राड़ा, रामकुमार राड़ा, सुशील सैनी, चेतन सैनी, निहाल सिंह सैनी, केहर सिंह, भागाराम दहिया आदि सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम में सैनी सीनियर सैकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल रमा सैनी एवं समस्त स्टाफ के सदस्य इस मौके पर उपस्थित रहे।

Related posts

साइको किलर ने हथौड़े से 3 लोगों पर किए कई वार, एक की मौत—2 गंभीर

Jeewan Aadhar Editor Desk

अपहरण करने के बाद किया गैंगरेप, पुलिस ने मामले ​को नहीं लिया गंभीरता से

Jeewan Aadhar Editor Desk

हिसार की चिंता : लगातार पैर पसारता कोरोना, लापरवाह हुए लोग, मंगलवार को मिले 74 नए केस