हिसार

लीकेज पाइप लाइन को ठीक करने के लिए गड्ढा खोदकर भूला प्रशासन, पानी का रिसाव अब भी जारी : हिन्दुस्तानी

राजीव नगर में बड़ी पेयजल लाइन में लीकेज के बाद खोदा विभाग ने गड्ढा लोगों को हो रही भारी परेशानी, दुर्घटना की आशंका

राजेश हिन्दुस्तानी ने धरना स्थल पर मनाई सावित्री बाई फूले की जयंती

हिसार,
राजीव नगर में जनहित की मांगों को लेकर जागो मानव-बनो इंसान संस्था के अध्यक्ष गंगापुत्र राजेश हिन्दुस्तानी के धरना जारी है जिसे 5 वर्ष होने जा रहे हैं। राजेश हिन्दुस्तानी ने बताया कि राजीव नगर क्षेत्र में जन स्वास्थ्य विभाग ने पानी की बड़ी पाइप लाइन में लीकेज के चलते उस जगह पर गड्ढा खोदा था जो कई दिनों से जस का तस पड़ा है जिससे वहां के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रास्ते में खोदे गए गड्ढे में किसी के गिरकर दुर्घटनाग्रस्त होने की भी आशंका है। हिन्दुस्तानी ने बताया कि विभाग ने यह गड्ढा खोदा तो पानी की पाइपलाइन की लीकेज रोकने के लिए था लेकिन पानी का रिसाव अब भी जारी है और वहां पर काफी मात्रा में पानी इकट्ठा हो गया है जिसने वहां कीचड़ का रूप ले लिया है और हजारों लीटर पानी भी बर्बाद हो रहा है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि तुरंत पानी की लीकेज को रोके ताकि लोगों को हो रही परेशानी दूर हो और पानी की बर्बादी को भी रोका जा सके। वहीं धरना स्थल पर प्रथम महिला शिक्षिका एवं नारी शिक्षा की प्रणेता बहन सावित्री बाई फूले की जयंती उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करके मनाई गई। राजेश हिन्दुस्तानी ने धरना स्थल पर उपस्थित महिलाओं को सावित्री बाई फूले द्वारा नारी शिक्षा में दिए गए उल्लेखनीय योगदान के बारे में विस्तार से बताया और उनसे प्रेरणा लेने की बात कही।
ज्ञात रहे कि हिन्दुस्तानी लंबे समय से महाबीर कालोनी जलघर में सीवरेज डिस्पोजल बनाने से रोकने, राजीव नगर से डंपिंग स्टेशन बनाने से रोकने, राजीव नगर से सातरोड़ तक सडक़ बनाने, महावीर कालोनी जलघर की दीवारों को ऊंचा कंकरीट का मजबूत बनाने, राजीव नगर क्षेत्र में पार्क व सामुदायिक केंद्र बनाने आदि मांगों के लिए धरनारत्त हैं।

Related posts

कोरोना महामारी के साथ-साथ हर सामाजिक व धार्मिक कार्यों में अपना योगदान दे रहा गोयल परिवार : बजरंग गर्ग

अधिकारियों ने 15 दिन के अंदर सेक्टर 33 की समस्याओं का समाधान करने का दिया आश्वासन : नैन

मेडिकल फीस बढ़ोतरी का निर्णय वापस लेना जरूरी : अग्रवाल

Jeewan Aadhar Editor Desk