हिसार

मेयर व सीनियर डिप्टी मेयर ने करवाया सडक़ का निर्माण शुरू

लोगों ने की पांच फुट सडक़ की चौड़ाई बढ़ाने की मांग, 20 फुट की सीसी है पास

हिसार,
शहर के डोगरान मोहल्ले में सीवरेज लाइन बिछाने के बाद सडक़ निर्माण कार्य बुधवार को मेयर गौतम सरदाना व सीनियर डिप्टी मेयर अनिल सैनी ने शुरू करवाया। इस दौरान विशेष रूप से सुरेश कक्कड़, राजकुमार बजाज, पार्षद प्रतिनिधि पंकज दीवान, अशोक मग्गू, पूर्व पार्षद शंकरलाल सैनी, ईश्वर सैनी, टीनू आहूजा आदि मौजूद रहे। निगम एक्सईएन संदीप कुमार, एमई संदीप बैनीवाल व जेई प्रवीण वर्मा की मौजूदगी में कार्य शुरू करवाया गया। इस दौरान आसपास के लोगों ने मेयर गौतम सरदाना के समक्ष काका आइस फैक्ट्री के साथ पास हुई वर्षों पुरानी सडक़ बनाने की मांग की। मेयर गौतम सरदाना ने एक्सईएन संदीप कुमार को निर्देश दिये कि वह सडक़ संबंधी रिकॉर्ड की जांच करवाये, ताकि आगामी कार्रवाई की जा सके।
मेयर गौतम सरदाना ने बताया कि डोगरान मोहल्ले की मुख्य सडक़ का निर्माण कार्य आज शुरू किया गया है। लगभग 75 लाख रूपये की लागत में सीसी की 20 फुट चौडी सडक़ बनाई जाएगी। हालांकि लोगों ने पांच फुट सडक़ की चौड़ाई बढ़ाने की मांग की है। इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिये है कि सडक़ की चौड़ाई बढ़ाने का एस्टीमेंट बनाया जाये। मेयर गौतम सरदाना ने कहा कि डोगरान मोहल्ले में सडक़ निर्माण कार्य तीव्र गति से किया जाएगा। लोगों की देखरेख में सडक़ बनाई जाएगी, ताकि निर्माण कार्य में ठेकेदार कोई कोताही न बरते।

Related posts

कुम्हारों को जमीन देने के दावे पर भाजपा सरकार के झूठ का पर्दाफाश

Jeewan Aadhar Editor Desk

हिसार में धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया 72वां गणतंत्र दिवस समारोह

13 जून 2019 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम