हिसार,
ऋषि नगर निवासी अनिल कुमार चौधरी उर्फ कालू ठेकेदार ने नगर निगम द्वारा सील की हुई एक बिल्डिंग को निगम के अधिकारियों की मिलीभगत से सील तोडक़र अवैध बेसमेंट व अवैध निर्माण करने की शिकायत सीएम विंडो के अलावा मुख्यमंत्री मनोहर लाल, शहरी निकाय मंत्री अनिल विज व निगम आयुक्त को पत्र लिखकर की है। पत्र में अनिल कुमार चौधरी ने कहा है कि सिविल अस्पताल के सामने हिसार एक्सरे व इशान ऑप्टीकल के बीच में एक बिल्डिंग बनी हुई है। इस बिल्डिंग को नगर निगम ने कुछ महीनों पहले सील कर दिया था। इस बिल्डिंग के मालिक ने नगर निगम के अधिकारियों से मिलीभगत करके स्वयं ही सील तोडक़र बिल्डिंग के अंदर निर्माण कार्य अवैध रुप से शुरु कर दिया। बिल्डिंग का बेसमेंट भी अवैध बना हुआ है।
शिकायतकर्ता अनिल कुमार ने पत्र में उपरोक्त बिल्डिंग की जांच करवाकर इसमें शामिल अधिकारियों व बिल्डिंग मालिक के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने तथा अवैध निर्माण को तुड़वाने की मांग की है।