हिसार

बेरोजगार युवक ने उठाई महंगाई के खिलाफ आवाज, प्रदर्शन की चेतावनी

हिसार,
बेतहाशा बढ़ रही बेरोजगारी व महंगाई, पेट्रोल, डीजल व गैस के सिलेंडर के अलावा बुनियादी चीजों के दामों से ये सभी चीजें आम आदमी की पहुंच से बाहर होती जा रही हैं। महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ कर रख दी है लेकिन सरकार इस पर कोई भी नियंत्रण करने के मूड में नहीं है। वहीं सरकारी महकमों को निजीकरण किया जा रहा है जिसकी वजह से सरकारी नौकरी कम होती जा रही है जिससे लोग बेरोजगार होते जा रहे हैं। बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी के खिलाफ आम लोग एकजुट होकर 21 फरवरी को 11 से 1 बजे तक बरवाला चूंगी से लेकर फव्वारा चौक तक रोष प्रदर्शन प्रदर्शन करेंगे। इसके बाद उपायुक्त के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन भी दिया जाएगा।

सामाजिक कार्यकर्ता सलीम सुलखनी ने बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी के खिलाफ रोष प्रदर्शन की पहल की है। सलीम सुलखनी ने बताया कि दिन प्रतिदिन बढ़ती महंगाई से देश में जो असंतोष की जो स्थिति बनी है उससे सभी लोग वाकिफ हैं। एक तरफ तो देश में बेरोजगारी व बेकारी की समस्या सुरसा के मुख की तरह बढ़ती जा रही है उस पर महंगाई की मार ने आम आदमी का जीना दूभर कर दिया है। सलीम सुलखनी ने बताया कि यह रोष प्रदर्शन राजनीतिक न होकर पूरी तरह से आम जनता का होगा तथा आम पब्लिक इस प्रदर्शन में शामिल होकर बढ़ती महंगाई के प्रति अपना रोष जताएगी।

सलीम ने बताया जहां पेट्रोल देश में 100 रुपये लीटर व घरेलू गैस सिलेंडर 800 रुपये प्रति सिलेंडर तक पहुंच चुका है वहीं आम आदमी बेरोजगारी की आग में झुलस रहा है और उसे दो वक्त की रोटी का इंतजाम करना भी मुश्किल हो गया है। इसलिए सरकार तुरंत इस महंगाई को नियंत्रण में लाकर आम आदमी को राहत को प्रदान करे इसी को लेकर 21 फरवरी को प्रदर्शन के बाद जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा जाएगा। उन्होंने सभी आम लोगों से अधिक से अधिक संख्या में इस प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की। हिसार से सांसद का चुनाव लड़ चुके सलीम सुलखनी ने बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी और आम लोगों की बढ़ती समस्या को सरकार तक पहुंचाने के लिए यह रोष प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है।

Related posts

बनभौरी धाम के कपाट खुले, श्रद्धालु पहुंचे पूजा अर्चना करने

मनुष्य जन्म​ अनमोल—इसे सद्कार्यों में लगाएं : डा. मधु बिश्नोई

Jeewan Aadhar Editor Desk

मील का पत्थर साबित होगी इनेलो की हांसी रैली- गंगवा

Jeewan Aadhar Editor Desk