हिसार

व्यपार मंडल की मांग जवाहर नगर में बने स्थाई पुलिस चौकी-जानें कारण

आदमपुर,
आदमपुर व्यापार मंडल ने जवाहर नगर में बढ़ती अपराधिक घटनाओं व नशा बेचने वालों का हवाला देते हुए अलग से स्थाई पुलिस चौकी की मांग पुलिस अधीक्षक से की है। व्यापार मंडल ने पुलिस अधीक्षक को भेजे मांगपत्र में कहा है कि जवाहर नगर में पिछले कुछ समय से चोरी, नशा, गुंडागर्दी जैसी घटनाएं बहुत तेजी से बढ़ी है। इसके चलते आमजन का जीवन यापन करना भी मुश्किल हो गया है।

इतना ही नहीं, व्यापार मंडल ने अपने मांगपत्र में कहा है कि जवाहर नगर में माहौल पूरी तरह से खराब हो चुका है। आसपास के क्षेत्र में कोई भी बड़ी घटना होती है तो उसमें जवाहर नगर में रहने वाले कुछ असमाजिक तत्व अवश्य शामिल रहते हैं। नशा बेचने व उसके सेवन करने वालों की तदाद पूरे क्षेत्र में काफी बढ़ चुकी हैं। ऐसे में जवाहर नगर में एक स्थाई पुलिस चौकी बनाई जानी चाहिए।

इस बारे में व्यापार मंडल के उपप्रधान सतपाल भांभू ने बताया कि आदमपुर नगर पालिका बनने से पहले जवाहर नगर एक अलग ग्राम पंचायत थी। जवाहर नगर का क्षेत्र काफी बड़ा हो गया है। इस क्षेत्र में आदमपुर नगरपालिका की आधी से अधिक अबादी रहती है। इसके अलावा यहां पर बाहरी क्षेत्र से आकर बसने वाले लोगों की तदाद भी काफी है। ऐसे में आमजन की सुरक्षा के लिए पिछले काफी समय से यहां पर पुलिस की स्थाई चौकी की आवश्यकता महसूस की जा रही है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रदीप बैनिवाल ने कहा कि जवाहर नगर में कॉलेज, आईटीआई, पॉलिटेक्निक जैसे संस्थान होने के साथ-साथ काफी बड़े क्षेत्र में सलम बस्ती भी बसी हुई है। आदमपुर का पुलिस थाना फाटक के उस पार है। ऐसे में यदि कोई घटना होती है तो पुलिस को रेलवे क्रॉसिंग पार करने में काफी समय लगता है। जवाहर नगर क्षेत्र आदमपुर गांव से लेकर दड़ौली रोड और रेलवे स्टेशन से लेकर भादरा रोड तक फैला हुआ काफी विस्तृत क्षेत्र है। ऐसे में वर्तमान समय में यहां पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करना बेहद जरुरी है। आदमपुर विधानसभा के नुमाइंदों ने कभी जवाहर नगर की सुरक्षा को लेकर ठोस कदम नहीं उठाएं। यहां पर स्थाई पुलिस चौकी की स्थापना से आमजन को ना केवल सुरक्षित माहौल मिलेगा, बल्कि अपराध पर नकेल कसी जा सकेगी।

Related posts

सागर का मिला शव, ग्रामीण ने जताई हत्या की आशंका

ग्रुप डी की परीक्षाओं को लेकर हरियाणा में सभी स्कूलों में अवकाश का ऐलान

Jeewan Aadhar Editor Desk

Video कुलदीप बिश्नोई बेचारा है—उस पर ज्यादा बोलना नहीं चाहता..सुनें ऐसा क्यों कहा पूर्व केंद्रिय मंत्री ने

Jeewan Aadhar Editor Desk