हिसार

ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में 6 दिवसीय बैंक मित्रा कार्यक्रम का समापन

हिसार,
पंजाब नैशनल बैक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में 6 दिवसीय बैंक मित्रा कार्यक्रम का समापन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में एलडीएम जगमोहन शर्मा, डीएफएम धर्मपाल, बीपीएम अन्नू मलिक व एफएलसी हरपाल मल्हान ने विशेष रूप से शिरकत की।
वक्ताओं ने कहा की आत्मनिर्भर भारत की अवधारणा को तभी सार्थक किया जा सकता है जब युवा प्रशिक्षण प्राप्त कर अपना स्वयं का रोजगार शुरू करें। ऐसा करके दूसरों के लिए भी रोजगार के अवसर पैदा किए जा सकते हैं। प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण कार्यक्रम की महत्ता बताते हुए उन्हें उद्यम प्रोत्साहन नीति, विभिन्न ऋण योजनाओं तथा विभागों से जुड़ी महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी भी दी गई। संस्थान के संचालकों के तरफ से जानकारी दी गई कि आने वाले दिनों में मशरूम कल्टीवेशन, फ्रीज, एसी रिपेरिंग, इलैक्ट्रिक मोटर वाइंडिंग, कम्प्युटर अकाउंटिंग, ब्यूटी पार्लर, बकरी पालन, जूट प्रॉडक्ट, सिलाई व सॉफ्ट टॉय मेकर एंड सेलर आदि प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किए जाएंगे। सभी इच्छुक आवेदक अपना आवेदन पत्र पी. एन. बी. आरसेटी, राजगढ रोड़, नजदीक पचंायत घर, गंगवा, हिसार मे जमा करवा सकते है। इस मौके पर चंचल, रेनू रानी, प्रोमिला वेदप्रकाश, रवि आदि मौजूद रहे।

Related posts

ओलावृष्टि से हुए नुकसान की स्पेशल गिरदावरी करवाए सरकार : सतबीर सिसाय

हिसार से राधेकृष्ण बड़ा मंदिर भक्त परिवार का पहला जत्था वृंदावन कुंभ स्नान करके आया

Jeewan Aadhar Editor Desk

शिकारी कुत्तों ने किया हिरण को घायल, जीव प्रेमी कर रहे है घायल हिरण का उपचार