हिसार

पैट्रो पदार्थों की कीमतों में कमी लाई जाए : सजग

हिसार,
स्वैच्छिक सामाजिक संस्था सजग ने केंद्र व राज्य सरकार से मांग की है कि बढ़ी हुई पैट्रो पदार्थों की कीमतों में तुरंत कमी लाई जाये। सजग के प्रदेशाध्यक्ष सत्यपाल अग्रवाल ने पैट्रो पदार्थ कीमतों में कमी लाने को जरूरी बताते हुए कहा है कि पैट्रोलियम पदार्थों की कीमतें प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष, चारों ओर से प्रत्येक नागरिक की जीवनचर्या को प्रभावित करती है। वर्तमान में बढ़ी हुई कीमतें तो सामान्य जन के आर्थिक व मानसिक स्तर पर भी नकारात्मक प्रभाव डाल रही है। उनके लिए भारी परेशानी का सबब बनी हुई है।
अग्रवाल ने कहा है केंद्र सरकार द्वारा अपने उत्पाद शुल्क व राज्य सरकारों द्वारा द्वारा लगाए जाने वाले वैट व सभी प्रकार के करों में कटौती करने सहित अन्य सभी कारणों पर विचार करके हर संभव तरीकों से पैट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में कमी लाने के लिए कदम उठाएं जायें। उन्होंने पेट्रोलियम पदार्थों को भी जीएसटी प्रावधान में लाने की मांग करते हुए कहा है कि ‘एक देश एक कर’ के उद्देश्य के तहत लागू किये गये जीएसटी प्रावधान से भी पेट्रोलियम पदार्थों को बाहर रखना पूरी तरह अतार्किक है। उन्होंने कहा है कि पेट्रोलियम पदार्थों को जीएसटी प्रावधान में लाना पूरे देश में एक समान कीमत निर्धारित करना व कीमतों में कमी लाना भी एक ठोस उपाय है। उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार से कहा है कि हर संभव प्रयास करके तेल मूल्यों में कमी लाने का रास्ता निकाला जाये ताकि लोगों को राहत मिल सके।

Related posts

रक्तदान किसी की जिंदगी बचाने में सहायक : डा. बिदानी

कोविड-19 के खिलाफ भारत की लड़ाई का सांप्रदायिकरण करना बंद किया जाए : माकपा

Jeewan Aadhar Editor Desk

विवाह समारोह में गोली लगने से घायल हुई महिला ने तोड़ा दम