हिसार

चौधरीवास टोल पर किसानों ने की नारेबाजी

हिसार,
विभिन्न किसान संगठनों के आह्वान पर जिले के चारों टोल लगातार 75दिनों से फ्री है। चारों टोलों पर किसान, मजदूर व ग्रामीण केन्द्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।
निकटवर्ती गांव चौधरीवास टोल 75वें दिन के धरने की अध्यक्षता मांगेराम जाखड़ कालवास व डॉ. पृथ्वी सिंह खारिया ने की। किसान नेता सुभाष कौशिक व बिजेंदर भांभू ने बताया कि आज टोल प्लाजा चौधरीवास के इलाके के 42 गांवों से काफी कार्यकर्ता जिला मुख्यालय पर पहुंचे हैं और अखिल भारतीय संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर जिला की किसान-मजदूर समन्वय समिति के नेतृत्व में हरियाणा के विभिन्न विधायकों को कल हरियाणा विधानसभा में आने वाले अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन करने के लिए ज्ञापन दिया।
धरने में कुलदीप लोहचब, आत्मप्रकाश पिलानिया, दीपक सनसनीवाल, संदीप ग्रेवाल, छिंदरपाल, महावीर चिड़ोद, उमेद सिंह पिलानिया, सोहनलाल, फूलकुमार, कालिया सिहाग, सेठी सिहाग, भरत बराला, विष्णु लांबा, कक्का सिंह, रजत जांगड़ा (पहलवान), जगदीश राय आजाद नगर, जयपाल सिंधु, जगदीश श्योराण, राजपाल, मांगेराम माइयड़, अनु सूरा, मनीषा, कविता, सुमन, सतपाल मात्रश्याम, रामधारी, धर्मपाल कासनिया, राममेहर जोगी, साधुराम परिहार, हंसराज, चांदीराम, मीर खान, राजकुमार झिझरिया, मंगतराम, राजा, शमशेर, सरवन तरड़, बलवीर प्रजापत, महावीर तारग, स. बाज सिंह, जरनैल सिंह झंडा, ग्यारसा, सत्यवीर भाकर इत्यादि सैंकड़ों किसान मजदूर हुए युवा उपस्थित रहे।

Related posts

कोरोना महामारी के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में गंगवा कुम्हार सभा का योगदान अनुकरणीय : सुजीत कुमार

28 नवंबर को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

Jeewan Aadhar Editor Desk

कालीरावण सड़क हादसे में आदमपुर के जवाहर नगर निवासी युवक की मौत, दूसरा घायल

Jeewan Aadhar Editor Desk