हिसार,
जनता मार्केट के प्रति व्यापारियों के रूझान व उनकी मांग पर इस बार शनिवार व रविवार को सेक्टर 27 -28 में जनता मार्केट का आयोजन किया जाएगा। इसमें सातरोड, कैंट व आसपास के गांवों के लोग खरीददारी कर सकते हैं।
नगर निगम की संयुक्त आयुक्त बेलिना ने बताया कि सातरोड व कैंट एरिया में जनता मार्केट लगाने के लिए व्यापारियों ने मांग की थी। इसलिये इस बार सातरोड के पास सेक्टर 27-28 की खाली पड़़ी जमीन पर जनता मार्केट का आयोजन किया जाएगा ताकि इस एरिया के लोगों को जरूररी वस्तुएं कम दामों पर मिल सके। तहबाजारी इंचार्ज सुरेंद्र वर्मा ने बताया कि 90 स्टॉल जनता मार्केट के लिये बुक की जाएगी। शुक्रवार को नगर निगम कार्यालय में पहुंच व्यापारी अपनी स्टॉल बुक करवा सकते है। एक व्यापारी को एक ही स्टॉल दी गई हैं।