रोहतक

आढ़ती की गोली मारकर हत्या, सोने का कड़ा गायब

रोहतक,
गुरुवार सुबह जींद के आढ़ती की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात दिल्ली-रोहतक हाईवे पर खरावड़ गांव के नजदीक अंजाम दी गई। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी तो खबर मिलते ही सांपला थाना पुलिस और CIA की टीम मौके पर पहुंची। प्राथमिक जांच में मृतक का 4 तोले का सोने का कड़ा गायब मिला है। आशंका जताई जा रही है कि कड़ा लूटने के लिए ही हत्या की गई है।

आढ़ती की पहचान जींद के जुलाना निवासी 45 साल के अजय के रूप में हुई है। वह अपने परिवार के साथ रोहतक की संत नगर कालोनी में रहता है। उसकी जुलाना मंडी में आढ़ती की दुकान है। वह खरावड़ स्थित साईंं मंदिर में दर्शन करने के लिए जा रहा था, लेकिन खरावड़ गांव के नजदीक पहुंचते ही हमलावरों ने उसे गोली मार दी। गोली लगते ही वह सड़क पर गिर गया और मौके पर ही दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि हमलावर बाइक पर आए थे। वहीं घटनासथल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई थी।

Related posts

लघुसचिवालय के सामने फायरिंग, पुलिस सब इंस्पेक्टर व युवती की मौत

सीएम खट्टर के छोटे भाई का निधन

Jeewan Aadhar Editor Desk

SITS योग्यता अनिवार्य नहीं की तो हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने को मजबूर होंगे बेरोजगार अभ्यार्थी

Jeewan Aadhar Editor Desk