हिसार

मेयर ने अपने पिता संग लगवाई कोरोना वैक्सीन की पहली डोज

अफवाहों पर ध्यान दिये बिना शहरवासी कोविड वैक्सीन लगवाये : मेयर

हिसार,
शहरवासियों को कोरोना वैक्सीन डोज लगवाने को लेकर प्रेरित करते हुये मेयर गौतम सरदाना ने अपने पिता सुंदर श्याम के साथ संत नगर बाबा बंदा बहादुर गुरूद्वारे में आयोजित कोविड 19 कैंप में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। इस दौरान विधायक डा. कमल गुप्ता व सीनियर डिप्टी मेयर अनिल सैनी मौजूद रहे।
संत नगर स्थित बाबा बंदा बहादुर गुरूद्वारे में कोविड वैक्सीन कैंप लगाया गया। इसमें 200 के करीब सीनियर सिटीजन ने कोविड की पहली व दूसरी डोज लगवाई। नागरिक अस्पताल के डा. रजनी, डा. वीरपाल, एनएनएम सीमा, मूर्ति व आईटी अमित की टीम ने कैंप में तैनात रही।
मेयर गौतम सरदाना ने कहा कि आज उन्होंने अपने पिता सहित पहली कोरोना वैक्सीन डोज लगवाई है। अभियान के तहत 60 साल से उपर के बुजुर्गों को प्रमुखता से कोविड वैक्सीन लगाई जा रही है। इसके अलावा 45 साल से 60 साल तक के वह लोग वैक्सीन लगवा सकते है, जिन्हें किसी तरह की बीमारी है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की ओर से कैंप लगाये जा रहे हैं। पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता घर घर जाकर लोगों को वैक्सीन को लेकर जागरूक कर रहा है वहीं नगर निगम की ओर से आठ जगह कैंप लगाये गये हैं जिनकी देखरेख का कार्य पार्षद कर रहे है।
विधायक डा. कमल गुप्ता ने कहा कि गौरव की बात है कि हिंदुस्तान जैसे विकासशील देश ने सबसे पहले, सस्ती व भरोसेमंद वैक्सीन बनाई है और विकसित देशों से आगे निकल गया है। कई देशों को भारत वैक्सीन सप्लाई कर अपना लोहा मनवा रहा है।
इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक सतीश तागड़ा, भूपेंद्र पाहवा, हिसार विधानसभा संयोजक रामचंद्र गुप्ता, सब्जी मंडी मंडल अध्यक्ष लोकेश असीजा, भीम मक्कड, टीनू आहुजा, महेश चौधरी, सुनील वर्मा, देशराज खुराना, डा. कृष्ण खुराना, रामविलास चानना, ओमप्रकाश खुराना, दर्शन खुराना, सुरेश गोयल, सुनील कुमार, संदीप थरेजा, सुशील कुमार, डा. मन्न, राजकुमार थरेजा, पीयूष पाहवा, सुशील सैनी व मीनू भुटानी आदि मौजूद रहे।

Related posts

जन औषधि सप्ताह के तहत बाल मित्र कार्यक्रम का आयोजन

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर में जनता परेशान, भाजपा नेताओं-विधायक और सांसद ने साधी चुप्पी

लुवास प्राध्यापक संघ ने किया मेनका गांधी के खिलाफ रोष प्रदर्शन