हिसार

बड़ोपल में आयोजित फ्री शिविर में 700 रोगियों को जांचा

55 रोगियों की आंखों का आप्रेशन होगा, 10 को कृत्रिम अंग देंगे

हिसार,
भारत विकास परिषद की विवेकानंद शाखा की ओर से न्यू ऋषि नगर में संचालित दिव्यांग पुनर्वास एवं स्वास्थ्य केंद्र के तत्वाधान में तथा गोयल कंस्ट्रक्शन कम्पनी, जयपुर के सहयोग से गांव बड़ोपल की श्रीकृष्ण गौशाला में बहुउद्देशीय फ्री मेडिकल शिविर आयोजित किया गया। शिविर में कई डॉक्टरों द्वारा लगभग 700 मरीजों का निरीक्षण कर उन्हें दवाइयां दी गई।
केंद्र के अध्यक्ष रामनिवास अग्रवाल ने बताया कि शिविर में 55 मरीजों का चयन सफेद मोतियाबिंद व काला मोतियाबिंद आप्रेशन के लिये किया गया तथा 200 से अधिक रोगियों को आंखों के चश्मे वितरित किये गये। जिन रोगियों का आप्रेशन होना है, उनका जल्द ही फ्री आप्रेशन किया जाएगा। 10 दिव्यंागों को कृत्रिम अंग देने के लिये चुना गया। इन सभी दिव्यांग बंधुओं को लाला देवीचंद ग्रोवर कृत्रिम अंग निर्माणशाला से फ्री में दिये जाएंगे। आंखों के अलावा दांत, कान, नाक, अलर्जी, महिला रोग व सामान्य रोगों के लिये चैकअप करने के बाद रोगियों को फ्री दवाइयां दी गई। शिविर में रक्तदान शिविर भी लगाया गया जिसमें 111 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। गांव के अनेक लोगों के अलावा कई दिव्यांगों ने भी रक्तदान किया।
शिविर में केंद्र के अध्यक्ष रामनिवास अग्रवाल के अलावा सचिव सुरेन्द्र कुच्छल, राजेश जैन एडवोकेट, बंटी ग्रोवर, ईश्वर दास बड़ोपलिया, अशोक शर्मा, मनीष जैन, नवीन जैन, अजय सिंगला, अरूण शर्मा, ऋषिराज बुड़ाकिया, सीताराम मंगल, सुनील अग्रवाल, नीरज जिंदल, बिजेन्द्र जैन, प्रवीन बंसल, मोतीराम, सतीश गोयल, डॉ. सुरेश अग्रवाल, सुनील गर्ग, तिरुपति धाम, चिकनवास से श्याम नारायण गुप्ता, रघुबीर गोयल, विपिन गोयल, पुरुषोत्तम दास, बड़ोपल के सरपंच जोगिन्द्र पूनिया, गौशाला प्रधान रणसिंह, जगदीश चंद्र थापन सहित गांव के अनेक लोग उपस्थित रहे।

Related posts

भोजपुरी इंडस्ट्री में छाई आदमपुर की प्रियंका रेवड़ी

सीसवाल ग्राम पंचायत ने दिया इस्तीफा

Jeewan Aadhar Editor Desk

लुवास में दिनेश कुमार बने प्रशासनिक एवं लेखा अधिकारी