हिसार

आर्ट ऑफ लिविंग का सुदर्शन क्रिया फॉलोअप का आयोजन 4 को

हिसार,
आर्ट ऑफ लिविंग की हिसार शाखा की ओर से 4 अप्रैल को सुबह 6.15 से 8.30 बजे तक श्री श्री रविशंकर की पवित्र वाणी में दिव्य-सुदर्शन क्रिया फॉलोअप का आयोजन किया जाएगा। मीडिया एंव सुमेरु संध्या स्टेट कोऑर्डिनेटर नीरज गुप्ता ने बताया कि कल का सत्र कोरोना महामारी के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा जिले में सार्वजनिक कार्यक्रमों के आयोजन पर रोक की वजह से ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन सत्र का संचालन डॉ. उमेश आर्य एवं विजय शर्मा करेंगे।
नीरज गुप्ता ने बताया कि सुदर्शन क्रिया तकनीक सीखने के लिए आपको 3 से 4 दिन का एक ‘हैप्पीनेस शिविर’ करना होता है। ये शिविर श्री श्री रवि शंकर द्वारा सुप्रशिक्षित आर्ट ऑफ लिविंग के प्रशिक्षकों द्वारा आयोजित किया जाता है। सुदर्शन क्रिया वैज्ञानिक रूप से प्रमाणित एक श्वसन तकनीक है, जिससे विश्व भर के 45 करोड़ से भी अधिक लोग लाभान्वित हुए हैं। जिन्होंने आर्ट ऑफ लिविंग पार्ट 1 कोर्स या यस प्लस कोर्स पूरा किया हैं, उन सभी सदस्यों के लिए, संपूर्ण विश्वभर में आर्ट ऑफ लिविंग के केन्द्र, साप्ताहिक सत्र आयोजित करते हैं।

Related posts

श्री रामकालोनी पर पीला पंजा चलाए जाने को लेकर लेकर उपायुक्त से मिले श्री रामनगर कालोनी निवासी

Jeewan Aadhar Editor Desk

स्व. लाला मोहनलाल लाहौरिया की चतुर्थ पुण्यातिथि पर हवन-यज्ञ का आयोजन

नागरिकों को फिजियोथेरेपी व योग चिकित्सा उपलब्ध करवा रहा विभाग : कम्बोज