हिसार

हरियाणा गवर्नमैंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन के जिला कार्यालय का उद्घाटन

मीटिंग कर उठाई कर्मचारियों की मांगें, सरकार से मांगे पूरी करने की मांग

हिसार,
हरियाणा संयुक्त कर्मचारी संघ से संबंधित हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन की जिला इकाई की बैठक मॉडल टाऊन स्थित कार्यालय में हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला प्रधान बलवान सिंह कालीरावणा ने की तथा राज्य उपप्रधान ओमप्रकाश पूनिया बैठक में मुख्य रूप से शामिल हुए। इस अवसर पर जिला कार्यालय का उद्घाटन किया गया व सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों की विस्तारपूर्वक चर्चा हुई। जिला सचिव नंदलाल अरोड़ा ने मंच का संचालन किया। बैठक में कर्मचारियों की मुख्य मांगें ठेकेदारी प्रथा पर लगे कर्मचारियों को पक्का करने, कैशलैस कार्ड, टर्म अपाइंट मेंटेनेंस व कच्चे कर्मचरियों को पक्के करने व जब तक पक्के नहीं होते तब तक न्यूनतम वेतन देने आदि मांगें उठाई गई।
बैठक में मुख्य रूप से मनजीत सिहाग, ईश्वर पूनिया, रमेश शर्मा, लीलू राम, सुभाष चंद्र, सुरेंद्र दुहन, मनजीत, आत्मा राम, मांगेराम, धर्मबीर सिंह, सुनील कुमार, कमल किशोर, आजाद सिंह, सतपाल, सुभाष, सोनू अठवाल व मनदीप इत्यादि उपस्थित रहे।

Related posts

हिसार : रेल इंजन की चपेट में आए 4 युवक, 2 की मौके पर मौत—2 गंभीर

मेन बाजार में कंटेनमेंट जोन बनाने की तैयारियां आरंभ, जवाहर नगर में नया कंटेनमेंट जोन घोषित

अवकाश के 3 दिन बाद खुले बैंकों के बाहर उमड़ी भीड़

Jeewan Aadhar Editor Desk