हिसार

पोस्ट ग्रेजुएशन करने वाले छात्रों के पासपोर्ट बनाना सरकार का सराहनीय कदम : आरती ठाकुर

हिसार,
मिशन प्रगति संस्था की संरक्षक आरती ठाकुर ने कॉलेज व विश्वविद्यालय में पोस्ट ग्रेजुएशन करने वाले सभी विद्यार्थियों के पासपोर्ट बनाए जाने की योजना को सरकार का सराहनीय कदम बताया । उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं इसका सारा खर्चा सरकार ही वहन करने वाली है, जिससे हरियाणवी युवाओं के सपनों को नई उड़ान मिलेगी और वे विदेशों में बेधड़क जाकर उच्च शिक्षा हासिल कर सकेंगे।
उन्होंने संस्था की ओर से इन युवाओं के लिए बनाई गई कल्याणकारी योजना के लिए आभार व्यक्त किया जिनमें से युवाओं के लिए पासपोर्ट बनाने की योजना एक महत्वपूर्ण योजना है इससे युवाओं के लिए विदेश जाकर पढाई करना आसान होगा और वे अपना मनचाहा कैरियर चुन सकेंगे।

Related posts

स्वामी राजदास : त्याग ​कैसा ​हो???

किसानों की समस्या को अपनी समस्या मानकर खोजना होगा समाधान : कुलपति

कोरोना : जिला की वेबसाइट पर गूगल मैप में देखे जा सकेंगे कंटेनमेंट व बफर जोन : उपायुक्त