हिसार,
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय की प्लेसमेंट सेल की ओर से कैपंस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। रिलायंस रिटेल प्राइवेट लि. के ऑनलाइन कैम्पस प्लेसमेंट ड्राइव में विश्वविद्यालय के कृषि कालेज के पांच एमबीए (एग्रीबिजनैस मैनेजमेंट) छात्रों का चयन हुआ है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. समर सिंह ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। छात्र कल्याण निदेशक डॉ. देवेन्द्र सिंह दहिया ने छात्रों को निदेशालय की ओर से छात्र कल्याण के लिए किए गए कार्यों से अवगत कराया। प्लेसमेंट विभाग के सह-निदेशक डॉ. आरएस बेनीवाल ने परामर्श और नियुक्ति सैल की प्रगति के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि यह सैल कोविड-19 के दौरान भी निरंतर निजी कंपनियों व बैंकों से संपर्क बनाए हुए है, जिससे विश्वविद्यालय के छात्र निरंतर अच्छे पैकेज के साथ नियुक्ति पा रहे हैं। इसी कड़ी में रिलायंस रिटेल प्राइवेट लि. द्वारा ऑनलाइन नियुक्ति से पहले बातचीत तथा उसके बाद योग्यता टेस्ट तथा अन्त में व्यक्तिगत इंटरव्यू के आधार पर पांच एमबीए (एग्रीबिजनैस मैनेजमेंट) छात्रों को चयनित किया है, जिनमें धर्मेश शर्मा, कार्तिक श्योराण, देवेन्द्र प्रताप सिंह, शिवकुमार रेड्डी एवं प्रवीण गिल शामिल हैं। इन चयनित छात्रों को 4.0 लाख रूपये का सालाना शुरूआती पैकेज दिया जाएगा।