हिसार

स्व. पत्रकार विजय शर्मा की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित

हिसार,
वरिष्ठ पत्रकार स्व. विजय शर्मा की प्रथम पुण्यतिथि पर पत्रकारों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार देवेंद्र उपप्ल ने की।
इस अवसर पर पत्रकारों ने स्व.विजय शर्मा की याद में अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए। वरिष्ठ पत्रकार देवेंद्र उप्पल ने कहा कि कुछ लोग समाज को पूर्णतया समर्पित होते हैं और उनके जीवन का पल-पल समाज व जरुरतमंदों को अर्पित होता है। स्व. विजय शर्मा ऐसे ही आदर्श मानव थे। उन्होंने बताया कि स्वगीय विजय शर्मा आंतकवाद से पीडि़त होकर हरियाणा में आए थे और विश्व हिन्दू परिषद, बैंक कर्मचारी यूनियन, भारत माता मंदिर तथा इडियन मीडिया सैंटर आदि के लिए उन्होंने दिन-रात काम किया। वे बहुत मिलनसार, विनम्र व हंसमुख स्वभाव वाले थे।
स्व. विजय शर्मा की पुण्यतिथि पर उनके पुत्र विवेक शर्मा ने अनाज मंडी स्थित भूमि आश्रम में बुजुर्गों व जरुरतों को भोजन करवाया तथा स्कूल में बच्चों को भोजन करवाया।

Related posts

आदमपुर का एक अभियान, कोई भूखा ना रहे इंसान

थ्रो बॉल का पर्याय बना शांति निकेतन पब्लिक स्कूल

आदमपुर : होटल में खाना खाते समय हुई मार—पिटाई, युवक पर गाड़ी से टक्कर मारने का आरोप

Jeewan Aadhar Editor Desk