फतेहाबाद

सीएमजीजीए कार्यक्रम के परियोजना निदेशक डॉ. राकेश गुप्ता की वीसी 13 अप्रैल को : डीसी

वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से करेंगे प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं व कार्यक्रमों की समीक्षा

फतेहाबाद,
मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी कार्यक्रम के परियोजना निदेशक डॉ. राकेश गुप्ता 13 अप्रैल को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं ई-ऑफिस, अंत्योदय सरल, सीएम विंडो, महिला सुरक्षा, पीसी एंड पीएनडीटी, पोक्सो एक्ट, प्री स्कूल एजुकेशन, सक्षम हरियाणा इत्यादि योजनाओं व कार्यक्रमों की समीक्षा करेंगे।
उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने बताया कि मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी कार्यक्रम के परियोजना निदेशक डॉ. राकेश गुप्ता 13 अप्रैल को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दोपहर बाद 2:30 बजे से ई-ऑफिस, अंत्योदय सरल प्रोजेक्ट, सीएम विंडो, महिला सुरक्षा, आंगनबाड़ी केंद्रों व प्ले स्कूलों में प्री स्कूल एजुकेशन, सक्षम हरियाणा, पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट तथा कुपोषण व एनीमिया को कम करने इत्यादि कार्यक्रमों व योजनाओं की समीक्षा करेंगे। उपायुक्त डॉ. बांगड़ ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे 13 अप्रैल को आयोजित की जाने वाली वीडियो कॉन्फ्रेंस में सही समय व स्थान पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

Related posts

सवा 12 लाख बच्चों के भविष्य को लेकर सदन का होगा घेराव

टारगेट पर होती थी महिलाएं…पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार -विडियों देखें

हवालती ने किया कोर्ट से भागने का प्रयास

Jeewan Aadhar Editor Desk