हिसार

मॉडल टाऊन गुरूद्वारा में मनाया गया बैशाखी पर्व

भाई कुलदीप सिंह हजूरी रागी जत्था ने किया शब्द गायन

हिसार,
यहां के मॉडल टाउन स्थित गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभा में बैसाखी पर्व मनाया गया। सुबह अखंड पाठ साहिब जी का भोग डाला गया। भाई कुलदीप सिंह हजूरी रागी जत्था ने शब्द गायन किया। उन्होंने कहा कि खालसा मेरा रूप है, खास खालसे में करूं। निवास और सरदार गुरचरण सिंह डिल्लो ने खालसा सिरजना की जरूरत क्यों हुई पर प्रकाश डालते हुए इतिहास संगतों के सम्मुख रखा। मंच संचालक दातार सिंह ने संगतों को कोविड-19 में सरकारी दिशा निर्देशों की पालना करने बारे अपील की। सभी संगतों ने मास्क लगाकर रखा व दूरी बनाकर रखी। गुरू घर के वजीर साहिब भाई मोहन सिंह ने सरबत के भले की अरदास की। इसके उपरांत प्रसाद लंगर का वितरण किया गया। लंगर में अमरजीत सिंह, दलजीत सिंह, तेज सिंह, हरजीत सिंह, बतरा इन्द्रजीत सिंह, प्रधान दलविन्दर सिंह, उपप्रधान हरविन्द्र सिंह, अमित जीत सिंह मुंझाल, जीत सिंह सहित सेवादारों ने संगत को तय दूरी पर बैठाकर लंगर छकाया।
निशान साहिब की सेवा सरदार गुरूद्वारा प्रधान दलविन्दर सिंह, साहिल, राणा, हर्ष, मंजीत ने की। प्रधान दलविन्दर सिंह ने बैसाखी पर्व की संगतों को बधाई दी तथा कोरोना महामारी में जारी दिशा निर्देशों की पालना के लिए धन्यवाद किया। इस दौरान सुरमुख सिंह, तजिन्दर सिंह बंटू, साहिल आदि उपस्थित थे।

Related posts

आदमपुर में बिजली निगम ने 119 यूनिट का बिल 73,302 रुपये भेजा

आदमपुर के अस्पताल से पांच बच्चों सहित 30 कोरोना संदिग्ध के लिए सैंपल

Jeewan Aadhar Editor Desk

गुरू जम्भेश्वर विवि. के 26 विद्यार्थियों का मुंबई स्थित आईसीआईसीआई बैंक में चयन