मेयर गौतम सरदाना ने आजाद नगर से चारे की ट्राली को किया रवाना
हिसार,
आजाद नगर सुधार समिति के प्रधान सुरेंद्र शर्मा ने बैसाखी के मौके पर अपनी तरफ से 35 क्विंटल चारा नगर निगम की गौशाला को दान किया। नगर निगम मेयर गौतम सरदाना ने हरे चारे की ट्राली को गौशाला के लिए रवाना किया। इस मौके पर वार्ड 19 की पार्षद पिंकी शर्मा, आजाद नगर सुधार समिति के पदाधिकारी और सदस्यों के अलावा गणमान्य लोग मौजूद रहे। मेयर गौतम सरदाना को आजाद नगर सुधार समिति की तरफ आजाद नगर की प्रमुख समस्याओं संबंधी ज्ञापन भी दिया गया।
इसमें प्रमुख रूप से पटवार भवन से विद्या भारती स्कूल के साथ लगती गली की दीवार को हटा कर गली को चौडा करवाने बारे, राजगढ़ रोड पर स्ट्रीट लाइटें और नए पोल गंगवा पार तक लगवाने बारे, रेहड़ी मार्केट के लिए जगह दिलवाने, नगर निगम के बोर्ड के साथ तालाब के सौंदर्यीकरण, इलाके में जहां भी दूषित पानी की सप्लाई हो रही और पानी नहीं पहुंच रहा उसका समाधान करवाने बारे, कच्ची और टूट-फूट चुकी पुरानी गलियों को फिर से बनवाने बारे तथा आजाद नगर के प्रमुख पार्क की दशा सुधारने की मांग की गई।
ज्ञापन सौंपने वालों में आजाद नगर सुधार समिति के प्रधान सुरेंद्र शर्मा, पदाधिकारी सतपाल मोर, राजेश शर्मा एडवोकेट, कर्ण सिंह, राजेंद्र गोयल, शिवकुमार गोयल, होशियार सिंह पटवारी, मिथुन श्योराण आदि लोग मौजूद रहे।