फतेहाबाद

एडीसी ने कृषि अधिकारियों के साथ बैठक कर डीएपी खाद वितरण की समीक्षा की

फतेहाबाद,
अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. मुनीष नागपाल ने कृषि विभाग के अधिकारियों को डीएपी खाद के स्टॉक का मूल्यांकन करने के निर्देश देते हुए कहा है कि किसानों को तयरेट पर ही खाद दिलवाना सुनिश्चित किया जाए। तयरेट से अधिक मूल्य लेने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएं।
अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. नागपाल ने कहा कि कृषि विभाग के अधिकारी हर दुकान का मौजूदा डीएपी खाद का स्टॉक जांचे और उन पर एमआरपी चैक करे। उन्होंने कहा कि वे यह देखे कि दुकानदारों के पास पुराने रेट का कितना स्टॉक है। पुराना रेट का स्टॉक किसानों को उसी दर पर दिलवाए। उन्होंने कहा कि नये रेट पुराने स्टॉक पर लागू नहीं होंगे। सरकार की हिदायतोंनुसार अगर कोई दुकानदार पुराने स्टॉक को नये रेट पर बेचता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। एडीसी ने कृषि विभाग से कहा कि कपास बुआई के सीजन पर भी नजर रखें। किसानों को अगर बीज मिलने में किसी प्रकार की दिक्कत है तो उसका समाधान किया जाए। बाजार में नकली बीज किसी भी सूरत में न बिकने दिया जाएं। बैठक में डीडीए डॉ. राजेश सिहाग, एसडीओ भीम सिंह, डॉ. मुकेश महला, क्वालिटी कंट्रोल इंस्पेक्टर ओम प्रकाश मौजूद रहे।

Related posts

हादसे में नाना की मौत, दोहती गंभीर

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर लघु सचिवालय के सभागार में कार्यक्रम आयोजित

सहकारी बैंक में करोड़ो की हेराफेरी, जीएम सहित कई बड़ी मछलियां आई शिकंजे में, उपायुक्त ने कष्ट निवारण समिति में दी थी क्लीन चिट