फतेहाबाद

फतेहाबाद जिला के कोने-कोने में पहुंच रहा जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग का जागरूकता वाहन

जिला में कोरोना महामारी से बचाव के व्यापक प्रबंध प्रशासन द्वारा किए गए सुनिश्चित

फतेहाबाद,
मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव एवं सूचना, जनसंपर्क विभाग हरियाणा के महानिदेशक डॉ. अमित कुमार अग्रवाल व जिला प्रशासन के दिशा निर्देशों की अनुपालना करते हुए कोरोना संक्रमण चक्र को तोडऩे की अलग जगाई जा रही है। सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग की ओर से जिला के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों को कवर करने के लिए आमजन को कोरोना से सामाजिक दूरी बनाए रखने और मास्क पहनने के लिए प्रेरित किया जा रहा है, जिसके लिए विभाग का जागरूकता वाहन जिला के हर कोने-कोने तक पहुंचने का अथक प्रयास कर रहा है।
इस बारे विस्तार से जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि जागरूकता वाहन के माध्यम से क्षेत्रीय प्रचार अमले द्वारा जिला के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में पहुंचकर आमजन को कोरोना से कैसे दूरी बनाएं, व्यवहार में बदलाव लाने सहित कोरोना वैक्सिनेशन प्रक्रिया में भागीदार बनने का आह्वान किया जा रहा है। जागरूकता वाहन द्वारा लोगों को रोजाना शाम 6 बजे के बाद दुकानें बंद होने की जानकारी देने सहित रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कफ्र्यू का पालन दृढ़ता से करने की अपील की जा रही है। कोरोना संक्रमण चक्र को तोडऩे के लिए आमजन का सहयोग अह्म है। ऐसे में सूचना, जनसंपर्क विभाग के जागरूकता वाहन सहित पुलिस विभाग, शहरी निकाय विभाग व स्वास्थ्य विभाग के सभी प्रचार वाहन जिला में लोगों को स्वास्थ्य सुरक्षा में अपनी जिम्मेवारी निभाने एवं सरकार की समय-समय पर जारी हिदायतों की पालना करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
प्रवक्ता ने बताया कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए विभाग द्वारा जिला के नागरिक हस्पतालों, पीएचसी, वैक्सीन सेंटर, उपायुक्त ऑफिस, सिविल सचिवालय, सार्वजनिक स्थानों सहित सरकारी कार्यालयों में कोरोना जागरूकता के पोस्टर चस्पा किए गए है। इसके अलावा लघु सचिवालय स्थित जिला सूचना केंद्र में आने वाले आगंतुकों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर को देखते हुए हम सभी को और अधिक सचेत होकर कोरोना से लडऩा होगा। जागरूकता वाहन के माध्यम से क्षेत्रीय प्रचार अमले द्वारा सोमवार को गांव बरसीन, हुडा सैक्टर 3, माजरा, ढाणी माजरा, झलनिया, जांडली, भूना, गोरखपुर, धांगड़, खजूरी, काजलहेड़ी, एमपी रोही सहित विभिन्न ढाणियों में प्रचार प्रसार कर लोगों को कोरोना संक्रमण के फैलाव को कम करने के लिए जारी हिदायतों की पालना करने के लिए जागरूक किया।

Related posts

अशोक का शव लेने से ग्रामीणों ने किया मना, बोले— हत्यारोपियों के गिरफ्तारी के बाद ही होगा अंतिम संस्कार

सुभाष बाराला के शहर में नहाना और पानी पीना है मना..पानी के कारण लोग हो रहे है बिमार—जानें पूरी रिपोर्ट

देर रात युवक को जमकर पीटा, बाद में तेजधार हथियार से कर दी हत्या