हिसार

हवन में आहुति डालने से वातावरण शुद्ध व संक्रमण का होता नाश : महात्मा ईश्वर आर्य

हिसार,
कोंरोना कालकी इस संकट की घड़ी में संक्रमण को रोकने के लिए फव्वारा चौक पर हवन का आयोजन महात्मा ईश्वर आर्य एवं सीताराम आर्य की ओर से किया गया। हवन में कई पुलिस अधिकारियों व गणमान्य नागरिकों ने आहुति डाली
आर्य समाज के महात्मा ईश्वर आर्य ने बताया कि वायुमंडल को शुद्ध करने के हवन जरूरी है। इसी उद्देश्य से आज एक विशेष हवन यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें आमजन के साथ-साथ कई पुलिस अधिकारियों ने हवन यज्ञ में आहुति डाली। इस हवन में कोरोना काल की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए मास्क एवं सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखा गया। महात्मा ईश्वर आर्य ने बताया कि इस संकट की घड़ी में हवन का बड़ा महत्व है और हवन अग्नि में यह क्षमता है कि वातावरण में फैली संक्रमण को विषाणु से मुक्त कर स्वच्छ वातावरण बनाने में हवन सहयोग करता है हवन हमें अपने घरों में भी करना चाहिए। इससे कोरोना वायरस को समाप्त करने में सहयोग मिल सकता है, वायुमंडल में ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ती है, हवन में पीपल, जांडी, आम, नीम आदि की लकड़ी का प्रयोग किया जा सकता है और अन्य मंत्रों के साथ-साथ गायत्री मंत्र का उच्चारण करके भी हवन यज्ञ किया जा सकता है। इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों में ट्रेफिक थाना प्रभारी शमशेर सिंह, आईजी कार्यालय के प्रवक्ता सज्जन कुमार, पूर्व पुलिस प्रवक्ता हरीश भारद्वाज सहित ट्रैफिक जवान व होमगार्ड के जवानों ने हवन यज्ञ में आहुति डालकर सहयोग किया।

Related posts

रेलवे स्टेशन के गेट के पास फायरिंग, एक की मौत दूसरा गंभीर

कोरोना कहर — मजदूर पलायन

स्टार्टअप्स को नए आयाम देने के लिए प्रयासरत एबिक : समर

Jeewan Aadhar Editor Desk